Koffee With Karan 7: 'कॉफी विद करण' में तीनों Khans को एक साथ लाने को लेकर करण जौहर ने कही ये बड़ी बात!
Koffee With Karan 7: 'कॉफी विद करण' का सीजन 7 जुलाई से ऑनलाइन स्ट्रीमिंग होगी और करण जौहर (Karan Johar) इस चैट शो को लेकर बेहद उत्साहित हैं.
![Koffee With Karan 7: 'कॉफी विद करण' में तीनों Khans को एक साथ लाने को लेकर करण जौहर ने कही ये बड़ी बात! Koffee With Karan 7: Karan Johar said this big thing about 'Koffee with Karan' bringing all the three Khans together! Koffee With Karan 7: 'कॉफी विद करण' में तीनों Khans को एक साथ लाने को लेकर करण जौहर ने कही ये बड़ी बात!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/06/790cf8320b005ccb65e3166e601a4fce1657096853_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Koffee With Karan 7: 'कॉफी विद करण' का सीजन 7 जुलाई से ऑनलाइन स्ट्रीमिंग होगी और करण जौहर (Karan Johar) इस चैट शो को लेकर बेहद उत्साहित हैं. हालांकि कई कलाकार शो में आने और अपनी प्रतिष्ठा खराब करने में दिलचस्पी नहीं रखते हैं. कई सेलेब्स का मानना है कि शो के फॉर्मेट के हिसाब से जवाब देने होते हैं. रणबीर कपूर जिन्होंने पहले ही इस सीजन में शो का हिस्सा बनने से इनकार कर दिया है, उनका दावा है कि यह उनके आसपास बहुत सारे अनावश्यक विवाद पैदा करता है.
करण जौहर ने NDTV के साथ अपनी हालिया बातचीत में स्वीकार किया है कि शो की इमेज के चलते नो तीनों खान्स को इस शो पर साथ नहीं ला सकते. उन्होंने कहा, "मैं अपने शो की इमेज के चलते बदनाम हूं". उन्होंने आगे कहा, "इस सीजन में 3 खान नहीं आ रहे हैं, मेरे पास उन्हें साथ में इस शो में लाने की ताकत नहीं है. मैं उन्हें एक पार्टी में एक साथ ला सकता हूं लेकिन अपने शो में नहीं. मैं तीन में से दो खान्स को भी मैनेज नहीं कर सकता".
View this post on Instagram
अपने बयान के बारे में अधिक विस्तार से बताते हुए उन्होंने कहा, "सेलेब्स वही बात अगर किसी और मंच पर कहते हैं तो इतना फर्क नहीं पड़ता लेकिन जब वो ऐसा मेरे शो पर कहते हैं को इसे लेकर ज्यादा विवाद हो जाता है. लोग इंतजार करते हैं कि शो पर कोई सेलेब कुछ कहे और उसका मसला बनाया जा सके. "
हमने इससे पहले सलमान खान, शाहरुख खान और आमिर खान को इस शो में अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए और पहले की तरह खुलकर देखा है. हालांकि इस सीजन में वह गायब होगा. इस सीजन में हम रणवीर सिंह- आलिया भट्ट, सारा अली खान- जान्हवी कपूर, सामंथा- अक्षय कुमार, विजय देवरकोंडा- अनन्या पांडे को देखेंगे जो सभी खुलकर सामने आए हैं और अपने बयानों के लिए पहले से ही काफी हलचल मचा रहे हैं.
यह भी पढ़ें
Arjun Kapoor ने शेयर की Malaika Arora संग तस्वीर, किया अपनी लेडीलव से जुड़े इस सीक्रेट का खुलासा
Anupama ने की अपनी भतीजी Sara संग जमकर मस्ती, दोनों के बीच दिखी शानदार बॉन्डिंग
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)