Koffee With Karan Season 7: कियारा आडवानी से कब शादी करेंगे Sidharth Malhotra? करण जौहर के इस सवाल पर एक्टर ने दिया ये रिएक्शन
Koffee With Karan Season 7: 'कॉफ़ी विद करण सीजन 7' अगले एपिसोड में विक्की कौशल और सिद्धार्थ मल्होत्रा साथ में नजर आने वाले हैं. आज ही शो के आने वाले एपिसोड का प्रोमो रिलीज किया गया है.
![Koffee With Karan Season 7: कियारा आडवानी से कब शादी करेंगे Sidharth Malhotra? करण जौहर के इस सवाल पर एक्टर ने दिया ये रिएक्शन Koffee With Karan 7 Promo: Did Vicky Kaushal, KJo get Sidharth Malhotra to manifest his and Kiara's wedding? Koffee With Karan Season 7: कियारा आडवानी से कब शादी करेंगे Sidharth Malhotra? करण जौहर के इस सवाल पर एक्टर ने दिया ये रिएक्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/16/3316db0e199c9508ec1be8f918a797601660633014691368_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Koffee With Karan Season 7: 'कॉफ़ी विद करण सीजन 7' अगले एपिसोड में विक्की कौशल और सिद्धार्थ मल्होत्रा साथ में नजर आने वाले हैं. आज ही शो के आने वाले एपिसोड का प्रोमो रिलीज किया गया है. इस एपिसोड का प्रोमो काफी मजेदार लग रहा है और इस एपिसोड को करण जौहर फुल पंजाब शो एपिसोड कहते दिख रहे हैं. दरअसल, विक्की कौशल और सिद्धार्थ मल्होत्रा दोनों ही पंजाबी हैं और शो के प्रोमो से ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि इसका ये एपिसोड काफी मजेदा होने वाला है.
एपिसोड के प्रोमो में करण जौहर ने सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी के अफेयर की खबरों पर भी मुहर लगा दी है. इतना ही नहीं प्रोमो में करण सिद्धार्थ से सवाल करते दिख रहे हैं कि वो विक्की कैट की तरह कियारा संग शादी कब करने वाले हैं.
यह भी पढ़ें- KBC 14: अमिताभ बच्चन ने केबीसी में किया खुलासा, बोले- स्कूल के दिनों में फुटबॉल खेलते वक्त हुआ था...
कॉफ़ी विद करण 7 के अगले एपिसोड के प्रोमो में, हम देखते हैं कि करण और विक्की एक साथ मिलकर सिद्धार्थ को कियारा आडवाणी के साथ अपने भविष्य के बारे में बताते हैं. करण सिद्धार्थ को कियारा के साथ डेटिंग की पुष्टि करते हैं और फिर उनसे पूछते हैं कि क्या उन्होंने उनके (कियारा) साथ भविष्य के बारे में सोचा है. यह सुनकर, सिद्धार्थ शॉकिंग रिएक्शन देते हैं. इस पर सिद्धार्थ ने कहा, "मैं एक उज्जवल और खुशहाल भविष्य की कामना करता हूं."
View this post on Instagram
इतना ही नहीं, विक्की को सिद्धार्थ और करण भी करण के शो में कैटरीना कैफ के साथ उनके 'रोका' को लेकर चिढ़ाते हैं. विक्की ने यह भी खुलासा किया कि कैटरीना उनकी शर्टलेस तस्वीरों के बारे में क्या सोचती हैं जो वह अक्सर अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट करते हैं.
यह एपिसोड निश्चित रूप से विक्की-कैटरीना और सिद्धार्थ-कियारा के प्रशंसकों के लिए काफी खास होने वाला है. हाल ही में, सिद्धार्थ और कियारा भी सुर्खियों में आए हैं क्योंकि उन्होंने 'शेरशाह' के बाद एक और फिल्म करने का संकेत दिया था. हाल ही में आई एक रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया था कि सिद्धार्थ और कियारा साथ में अदल बदल नाम से एक रॉम-कॉम कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- भरी महफिल में Taapsee Pannu और Anurag Kashyap ने की ऐसी हरकत, फैंस ने उठाएं बॉलीवुड पर सवाल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)