Koffee With Karan 8: करण जौहर का चैट शो कॉफी विद करण 8 शुरू हो गया है. शो की शुरुआत बॉलीवुड के डायनामिक कपल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह से हुई थी. शो में अब तक अनन्या पांडे, सारा अली खान और देओल ब्रदर्स आ चुके हैं. करण जौहर चाहते हैं जिस हाई नोट पर उन्होंने शो की शुरुआत की थी उसी नोट पर वह शो को खत्म करें. जिसके लिए वह सलमान खान को शो के फिनाले एपिसोड के लिए बुलाना चाहते हैं. सलमान को कॉफी विद करण के काउच पर बैठा देखना फैंस के लिए काफी एक्साइटिंग होगा.
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक सलमान खान कॉफी विद करण 8 के आखिरी एपिसोड में आ सकते हैं. रिपोर्ट्स की माने तो करण जौहर शो में सलमान को लाने के लिए एक्साइटेड हैं और वह भाईजान से इस बारे में बातचीत भी कर रहे हैं.
सलमान के साथ आएगा कौन?
हालांकि अभी तक सलमान खान के कॉफी विद करण 8 में आने की ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है. वहीं दूसरी तरफ सलमान खान के साथ किस एक्टर को लेकर आएं इस बारे में चर्चा कर रहे हैं. टीम का लक्ष्य एक शानदार एपिसोड के साथ सीज़न को खत्म करना है और सलमान की प्रिसेंस इसे वास्तव में शानदार बना देगा.
कॉफी विद करण 8 की बात करें तो आने वाले एपिसोड में आलिया भट्ट और करीना कपूर खान, काजोल और रानी मुखर्जी, अजय देवगन और रोहित शेट्टी आने वाले हैं. शो का प्रोमो आया था जिसमें सारे स्टार्स मस्ती करते हुए नजर आए थे. ये शो डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होता है.
वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान खान दिवाली के मौके पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं. सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म 12 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. फिल्म में इमरान हाशमी विलेन के किरदार में नजर आएंगे.