Koffee With Karan 8: करण जौहर (Karan Johar) चैट शो कॉफी विद करण (Koffee With Karan 8) का सीजन 8 लेकर आ चुके हैं. करण चैट शो में अपने गेस्ट से उनकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बारे सवाल पूछते नजर आते हैं. करण के शो में आने वाल एपिसोड में करीना कपूर और आलिया भट्ट आने वाली हैं. शो के एपिसोड का नया प्रोमो सामने आ गया है. जिसमें करण जौहर आलिया और करीना के साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं.  शो के रैपिड फायर राउंड में करण करीना से दीपिका को लेकर सवाल पूछते हैं. जिसका करीना ऐसा जवाब देती हैं कि सब चुप हो जाते हैं.


कॉफी विद करण 8 के प्रोमो में करण जौहर करीना कपूर से पूछते हैं कि क्या वह दीपिका पादुकोण को अपना कंपीटिशन मानती हैं?  जिसके जवाब में करीना कपूर कहती हैं- ये आलिया का रैपिड फायर का सवाल है मेरा नहीं.


करण ने कही ये बात
करीना कपूर के जवाब के बाद आलिया हंसती हुईं नजर आती हैं वहीं करण कहते हैं- आ गई ना लाइन पर.



करीना के साथ लड़ाई का खुलासा किया था
करण जौहर ने कॉफी विद करण के पिछले एपिसोड में करीना कपूर के साथ अपनी लड़ाई के बारे में बताया था. करीना और करण के बीच कल हो ना हो के टाइम हुई थी जब उन्होंने फिल्म के लिए बहुत ज्यादा फीस मांगी थी. करण ने शो में बताया था कि करीना और उन्होंने डेढ़ साल तक बात नहीं की थी.  करण जौहर के पिता यश जौहर के निधन के बाद ही दोनों की बातचीत शुरू हुई थी.  करण ने बताया कि जब वह अपने पिता की मौत से जूझ रहे थे तो करीना उनके साथ थीं.


वर्कफ्रंट की बात करें तो करीना कपूर सिंघम अगेन में नजर आने वाली हैं. फिल्म से उनका लुक भी सामने आ चुका है. वहीं आलिया की बात करें तो वह इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म जिगरा की शूटिंग में बिजी हैं.


ये भी पढ़ें: Sushmita Sen ने शेयर की एक्स बॉयफ्रेंड Rohman और बेटियों संग तस्वीर तो फैंस ने किया रिएक्ट, कहा- 'खूबसूरत फैमिली फोटो...'