Koffee With Karan 8: सैफ के बारे में बात करते हुए करीना कपूर की आंखों में आ गए थे आंसू, फैंस बोले- 'क्या जोड़ी है'
Koffee With Karan 8: कॉफी विद करण में करीना कपूर ने सैफ अली खान और शर्मिला टैगोर के लिए एक प्यारा सा मैसेज भेजा था. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Koffee With Karan 8: कॉफी विद करण के लेटेस्ट एपिसोड में सैफ अली खान और शर्मिला टैगोर आए थे. इस एपिसोड में शो के होस्ट करण जौहर ने सैफ और शर्मिला के साथ ढेर सारी मस्ती की. शो में दोनों ने ही अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े कई किस्से फैंस को सुनाए. शो में सैफ और शर्मिला टैगोर को सरप्राइज भी मिला. वो था उनके फैमिली मेंबर्स के उनके लिए मैसेज. करीना कपूर, सारा अली खान और सोहा अली खान तीनों ने सैफ और शर्मिला
टैगोर के लिए मैसेज भेजा था. वीडियो में करीना ने सैफ और अपनी सास के बारे में बात की. सैफ के बारे में बात करते हुए उनकी आंखों में आंसू आ गए थे.
करीना का अपनी अम्मा के लिए बहुत ही प्यारा मैसेज था. उन्होंने बताया कि जब से वह सैफ से मिली थीं तभी से शर्मिला टैगोर को अम्मा कहती थीं. करीना ने कहा- वह इतनी केयरिंग और प्यारी हैं कि मुझे उनके साथ सच में कनेक्शन फील होता है. मुझे लगता है वो सबा और सोहा की तरह ही मुझे देखती हैं. उन्होंने मुझे हमेशा से वेलकम महसूस कराया है.
सैफ के बारे में बात करते हुए आए आंसू
सैफ के बारे में बात करते हुए करीना कपूर इमोशनल हो गईं. उन्होंने कहा- सैफ मेरे लिए क्या मायने रखते हैं? सैफ मेरी पूरी दुनिया हैं. वो मेरा यूनिवर्स हैं. मेरी पूरी लाइफ मेरे सैफ के इर्द-गिर्द घूमती है. जब भी मैं उनके बारे में बात करती हूं तो मेरी आंखों में आंसू आ जाते हैं. वो मेरी जिंदगी हैं. करीना से अपने बारे में सुनने के बाद सैफ अपनी चेस्ट पर हाथ रख लेते हैं. करीना के शब्दों से वो बहुत खुश हो जाते हैं.
Kareena was asked what Saif means to her during his KWK episode, and this is what she had to say. pic.twitter.com/wpTgoEm8pW
— Kareena Kapoor Khan FC (@KareenaK_FC) December 28, 2023
करीना का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. फैंस इस पर ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा- करीना सच में सैफ से प्यार करती हैं. वहीं दूसरे ने लिखा- क्या जोड़ी है.
बता दें सैफ अली खान और करीना कपूर ने साल 2012 में शादी की थी. उनके दो बेटे तैमूर और जेह हैं. करीना अक्सर अपनी हैप्पी फैमिली की फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं.
ये भी पढ़ें: गुटखा कंपनी का प्रचार करने पर फंसे सलमान खान-ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ, 3 पूर्व क्रिकेटर्स को भी भेजा गया लीगल नोटिस