Koffee With Karan 8: बेटी की डेब्यू फिल्म 'द आर्चीज' देखकर तीन दिन तक रोए थे बोनी कपूर, खुशी कपूर ने किया खुलासा
Koffee With Karan 8: करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण 8 में जाह्नवी कपूर अपनी बहन खुशी कपूर के साथ पहुंचीं थीं. जहां उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कई खुलासे किए.

Koffee With Karan 8: करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण 8 का हर हफ्ते नया एपिसोड आता है जिसमें बॉलीवुड सेलेब्स आते हैं. दीपिका पादुकोण से लेकर अजय देवगन तक कई सेलेब्स शो में अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ से जुड़े कई राज खोल चुके हैं. नए एपिसोड में जाह्रवी कपूर अपनी बहन खुशी कपूर के साथ आईं थीं. शो में जाह्नवी और खुशी ने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ कई राज खोले हैं. खुशी ने शो में अपनी डेब्यू फिल्म द आर्चीज से जुड़े राज खोले हैं.
खुशी कपूर ने हाल ही में बॉलीवुड डेब्यू किया है. उन्होंने जोया अख्तर की फिल्म द आर्चीज से एंट्री की है. फिल्म में खुशी के साथ सुहाना खान, अगस्त्य नंदा भी नजर आए हैं. खुशी ने खुलासा किया कि द आर्चीज देखने के बाद बोनी कपूर इमोशनल हो गए थे.
तीन दिन तक रोए थे बोनी कपूर
खुशी कपूर ने शो में बताया कि उनकी फिल्म द आर्चीज का उनके पिता बोनी पर इमोशनल प्रभाव पड़ा था. खुशी न बताया कि वह रोए थे, वह थोड़ा इमोशनल हो गए थे. खुशी की बात सुनकर जाह्नवी ने खुलासा किया कि उनके पिता फिल्म देखने के बाद तीन दिन तक रोए थे. जाह्नवी ने कहा- थोड़ा.... मुझे लगता है वो तीन दिन तक रोए थे. वो चुप ही नहीं हो रहे थे.
खुशी को किए मैसेज
खुशी कपूर ने उसके बाद बताया कि उनके पिता उन्हें रेंडम मैसेज कर रहे थे. उन्होंने मैसेज किया- 'तुमने बहुत अच्छा किया बेटा' और ये बहुत क्यूट और स्वीट था.
द आर्चीज की बात करें तो इसे मिक्स रिव्यू मिले हैं. एक्टिंग के लिए स्टार किड्स को काफी ट्रोल भी किया जा रहा है. रिपोर्ट्स की माने तो खुशी द आर्चीज को-स्टार वेदांग रैना को डेट कर रही हैं. लेकिन खुशी ने इससे इनकार कर दिया है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

