Koffee With Karan 8: करण जौहर के शो की अगली गेस्ट होंगी सारा अली खान-अनन्या पांडे, एक-दूसरे के राज खोलती आएंगी नजर
Koffee With Karan 8: करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण के तीसरे एपिसोड का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. शो के तीसरे एपिसोड में बॉलीवुड की दो हसीनाएं आने वाली हैं.
Koffee With Karan 8: करण जौहर अपने चैट शो कॉफी विद करण के सीजन 8 के साथ वापसी कर चुके हैं. शो का पहला और दूसरा एपिसोड जबरदस्त रहा है. पहले एपिसोड में दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह आए थे वहीं दूसरे एपिसोड में देओल ब्रदर्स सनी और बॉबी आए थे. हर हफ्ते फैंस को इंतजार रहता है कि अगले एपिसोड में कौन से सेलेब्स के बारे में जानने को मिलने वाला है. करण जौहर सेलेब्स से उनकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर कई सवाल भी करते हैं. सेलेब्स के बारे में शो में कई ऐसी बातें पता चलती हैं जिनके बारे में बहुत कम लोगों को पता होता है. कॉफी विद करण 8 के तीसरे एपिसोड में बॉलीवुड की दो हसीनाएं सारा अली खान और अनन्या पांडे आने वाली हैं.
जूम की रिपोर्ट के मुताबिक शो में सारा और अनन्या का हटके अंदाज देखने को मिलने वाला है. दोनों पहले सीजन की तुलना में ढेर सारी मस्ती करती हुई नजर आएंगी. करण जौहर भी दोनों से मजेदार सवाल पूछते हुए नजर आएंगे.
तीसरी बार आएंगी सारा अली खान
सारा अली खान पहली बार नहीं बल्कि तीसरी बार करण के शो में आने वाली हैं. उन्होंने कॉफी विद करण में अपने पिता सैफ अली खान के साथ डेब्यू किया था. सारा की फिल्म केदारनाथ उस समय रिलीज होने वाली थी. उसके बाद सारा सीजन 7 में जाह्नवी कपूर के साथ आईं थीं. अब 8वें सीजन में सारा अनन्या पांडे के साथ नजर आएंगी.
वहीं अनन्या पांडे की बात करें तो वह भी शो में तीसरी बार आने वाली हैं. सबसे पहले अनन्या अपनी डेब्यू फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 की रिलीज के टाइम तारा सुतारिया और टाइगर श्रॉफ के साथ आईं थीं. 7वें सीजन में अनन्या अपने लाइगर को-स्टार विजय देवरकोंडा के साथ शो में आईं थीं. अब अनन्या बॉलीवुड की हसीना सारा के साथ ढेर सारी मस्ती करते हुए नजर आएंगी.