नीतू कपूर का चाचा ससुर शशि कपूर पर था सीक्रेट क्रश, करण जौहर के शो Koffee With Karan 8 में किया खुलासा
Koffee With Karan: कॉफी विद करण का नया प्रोमो रिलीज हो गया है. शो में इस बार नीतू कपूर और जीनत अमान नजर आने वाली हैं. शो का ये एपिसोड काफी एंटरटेनिंग होने वाला है.

Koffee With Karan: कॉफी विद करण का सीजन 8 चर्चा बना हुआ है. शो का नया एपिसोड 11 जनवरी को स्ट्रीम होगा. इस बार लीजेंड एक्ट्रेस जीनत अमान और नीतू कपूर करण जौहर के शो का हिस्सा बनेंगी. शो का नया प्रोमो भी रिलीज कर दिया गया है. प्रोमो काफी मजेदार है. प्रोमो में जीनत और नीतू का स्पेशल बॉन्ड भी देखने को मिल रहा है. एक्ट्रेस अपनी लाइफ से जुड़ी कई चीजें शो में रिवील करने वाली हैं.
नीतू ने अपने क्रश को लेकर किया खुलासा
प्रोमो में दिखाया गया कि करण जौहर नीतू कपूर से उनके बॉलीवुड के सीक्रेट क्रश को लेकर सवाल करते हैं. इस पर नीतू कपूर एक्टर शशि कपूर का नाम लेती हैं. शशि कपूर का नाम सुनकर करण जौहर शॉक्ड हो जाते हैं और कहते हैं- आपका आपके अंकल पर क्रश था?
नीतू कपूर का क्या है शशि कपूर से रिश्ता?
बता दें कि शशि कपूर नीतू कपूर के रिश्ते में चाचा ससुर लगते हैं. नीतू की शादी राज कपूर के बेटे और लीजेंड एक्टर ऋषि कपूर के साथ हुई है. राज कपूर और शशि कपूर भाई हैं.
नीतू ने की जीनत अमान की मिमिक्री
इसके अलावा प्रोमो में नीतू जीनत अमान की मिमिक्री करती दिखीं. नीतू जीनत की मिमिक्री करते हुए कहती हैं- एक बार जीनत मंदिर गई थीं और उन्होंने कहा कि हे भगवान मुझे माफ कर देना, हमारे यहां मंदिर जाने का सिस्टम ही नहीं है.
करण ने प्रोमो शेयर करते हुए लिखा- ये सिर्फ लीजेंड और ग्लैमर के बारे में हैं. इस बार जीनत अमान और नीतू कपूर कॉफी काउच पर अपना चार्म बिखेरती दिखेंगी. शो को लेकर काफी चर्चा है. फैंस काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं.
बता दें कि शो के पिछले एपिसोड में जाह्नवी और खुशी कपूर नजर आई थीं.
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 17: कब होगा बिग बॉस 17 का फिनाले? जानें सलमान खान के रियलिटी शो से जुड़ी डिटेल्स
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

