Koffee With Karan Season 8: बॉलीवुड के जाने माने फिल्म मेकर करण जौहर (Karan Johar) इन दिनों अपने शो 'कॉफी विद करण'  (Koffee With Karan) के नए सीजन को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. करण के शो का सीजन 8 (Season 8)  जल्दी ही शुरू होने वाला है. इस बीच शो से जुड़े कई प्रोमो भी सामने आ रहे हैं. जिसे देख लग रहा है कि इस बार शो मे और भी ज्यादा मसाला देखने को मिलेगा. वहीं, इस बीच सोशल मीडिया पर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वे अपनी शादी को लेकर इच्छा जाहिर करते नजर आ रहे हैं. 


जब शादी के लिए रणबीर ने किया था आलिया भट्ट को रिजेक्ट
रणबीर कपूर का ये वीडियो कॉफी विद करण शो का ही है. इस वीडियो में कऱण रणबीर कपूर के साथ रैपिड फायर राउंड खेल रहे हैं, जिसमें वे एक्टर से कई सवाल पूछते हैं नजर आते हैं. करण पहला सवाल करते हैं कि अगर वो किसी को सच बोलने की दवा देंगे तो किससे सवाल करना चाहेंगें? जिसके जवाब में वे रणवीर सिंह की तरफ देखते हैं और पूछते है कि क्या तुम्हें रणबीर कपूर पसंद हैं. इसी बीच वे अगला सवाल करते हैं कि किल, मैरी और हुकअप? जिसके जवाब में रणबीर कहते हैं कि वे अनुष्का शर्मा से शादी करना चाहेंगे. लेकिन वो पहले से शादीशुदा है और अपनी जिंदगी में खुश है. इसलिए मैं बाकी दोनों के साथ हुकअप करना चाहुंगा. शादी किसी से भी नहीं करना चाहुंगा. 



इस फिल्म में नजर आएंगे रणबीर कपूर 
वर्क फ्रंट की बात करें तो, रणबीर कपूर जल्द ही फिल्म एनिमल लेकर आ रहे हैं. इस फिल्म का ट्रेलर भी हाल ही में रिलीज हुआ है. जिसे काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है. फिल्म में एक्टर के साथ रश्मिका मंदाना और अनिल कपूर लीड रोल में हैं. ये फिल्म 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. फैंस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. 


 


यह भी पढ़ें: Jawan- Fukrey 3 Box Office Collection: 'लियो' की आंधी में उड़ गई शाहरुख खान की ‘जवान’, वरुण शर्मा की ‘फुकरे 3’ की ठप हो गई कमाई, जानें- कलेक्शन