Koffee With Karan 8: पापा के Liplock पर पहली बार बॉबी देओल-सनी देओल ने किया रिएक्ट, बोले- 'वो कुछ भी कर सकते हैं...'
Koffee With Karan Season 8: करण जौहर के शो 'कॉफी विद करण 8' का दूसरा एपिसोड में अगले मेहमान सनी देओल और बॉबी देओल होंगे. शो में उन्होंने पापा धर्मेंद्र के किसिंग सीन को लेकर रिएक्शन दिया है.
Koffee With Karan Season 8: करण जौहर का पॉपुलर टॉक शो कॉफी विद करण 8 इन दिनों खूब चर्चा में बना हुआ है. शो का पहला एपिसोड काफी धमाकेदार रहा है. वहीं, अब शो का दूसरा एपिसोड भी जल्द स्ट्रीम होने वाला है. इस बार शो के गेस्ट सनी देओल और बॉबी देओल होने वाले हैं.
कॉफी विद करण में नजर आएंगे सनी देओल और बॉबी देओल
शो के दूसरे एपिसोड का प्रोमो भी सामने आया है जिसमें देओल ब्रदर्स कई खुलासे करते नजर आएंगे. इस एपिसोड में सनी और बॉबी ने अपने पापा धर्मेंद्र के किसिंग सीन पर भी रिएक्शन दिया है. करण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम पर प्रोमो शेयर किया है, जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- 'डेओल ब्रदर्स वापस आ गए हैं काउच पर कुछ इंट्रेस्टिंग बातचीत के साथ'.
धर्मेंद्र के किसिंग सीन पर बेटों ने दिया ऐसा रिएक्शन
इस प्रोमो वीडियो में बॉबी, करण से कहते हैं कि- मुझे आपकी फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी काफी पसंद आई. हम लोग मजाक करते रहते हैं कि पापा किस विस भी कर लेते हैं...सब लोग कहते हैं कि ही इज सो क्यूट. ये सुन करण सनी और बॉबी से पूछते हैं कि आप का अपने पापा का किस सीन को लेकर क्या रिएक्शन था. इसके जवाब में सनी कहते हैं कि- ' जो उन्हें पसंद आता है वो करते हैं. वो कुछ भी कर सकते हैं.'
View this post on Instagram
इस दिन स्ट्रीम होगा 'कॉफी विद करण 8' का दूसरा एपिसोड
बता दें कि, करण जौहर के शो कॉफी विद करण के पहले मेहमान दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह थे. कपल ने शो में अपनी कई राज खोले थे. जिसके बाद अब शो के दूसरे एपिसोड में देओल ब्रदर्स नजर आनेे वाले हैं. ये एपिसोड 2 नवंबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगा.
यह भी पढ़ें: 12th Fail Box Office Collection Day 4: बॉक्स ऑफिस पर अच्छे नंबर्स से पास हुआ 12th फेल, तेजस की हवा टाइट, जानें मंडे का कलेक्शन