Emraan Hashmi Rection : इमरान हाशमी ने 'कॉफी विद करण' के सीजन 4 में ऐश्वर्या राय और मल्लिका शेरावत को लेकर एक विवादित कमेंट किया था, जिसके बाद एक्टर की काफी फजीहत हुई थी. इमरान ने शो में ऐश्वर्या राय को प्लास्टिक बता दिया था. अब इसी को लेकर करीब 10 साल बाद इमरान ने रिएक्ट किया है. उन्होंने बताया है कि उनका ये कमेंट उन्हें कितना भारी पड़ा था.
इस लालच में इमरान ऐश्वर्या पर किया था कमेंट
Zoom को दिए इंटरव्यू में एक्टर ने बताया कि ऐश्वर्या पर किए उस कमेंट के बाद उनके इडस्ट्री में बहुत दुश्मन बन गए थे. इमरान ने कहा कि- "इसको संभालना काफी मुश्किल हो जाता है. लेकिन मैं अभी नरम दिल नहीं हुआ हूं. अगर में एक और कॉफी विद करण में गया तो फिर सब खराब कर दूंगा. मुझे तो लगता है कि शायद इस बार में रैपिड फायर राउंड में और भी खतरनाक जवाब दूं. लेकिन मैं बता दूं कि मेरे मन मैं (ऐश्वर्या, महेशा भट्ट और मल्लिका शेरावत) के नेगेटिव कुछ नहीं है. मैं तो बस हैंपर जीतना चाहता था."
इमरान ने आगे बताया कि वो उनके मन मैं ऐसा कुछ नहीं था वो तो ऐश्वर्या के बहुत बड़े फैन हैं. लेकिन शो के फॉर्मेट की वजह से उनके मुंह से निकल गया था. क्योंकि ऐसा तो हो नहीं सकता कि मैं चीजें न बोलूं और हैंपर जीत जाउं. ये बस मेरा हैंपर जीतने का लालच था.
बता दें कि, इमरान को ऐश्वर्या को प्लास्टिक कहना काफी भारी पड़ा था. उन्हें एक्ट्रेस से माफी तक मांगनी पड़ी थी. वहीं, सोशल मीडिया पर भी एक्ट्रेस के फैन ने उन्हें काफी ट्रोल किया था.
टाइगर 3 में नजर आए इमरान हाशमी
वर्क फ्रंट की बात करें तो, इमरान की टाइगर 3 इन दिनों हर तरफ छाई हुई है. इस फिल्म में वे पहली बार सलमान खान के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आए हैं. फिल्म को लेकर ऑडियंस में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है.
यह भी पढ़ें: Shah Rukh Khan की बर्थडे पार्टी में बोर हो गए थे Emraan Hashmi! कहा- 'मेरे साथ ये है बड़ी दिक्कत...'