Kolkata Doctor Rape Murder Case: इन दिनों देशभर में कोलकाता मर्डर रेप केस की चर्चा हो रही है. कोलकाता में हाल ही में एक महिला डॉक्टर के साथ दरिंदगी की सारी हदें पार कर दी गई थी. रेप के बाद महिला डॉक्टर को मौत के घाट उतार दिया गया था. इस घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है.


इस घटना पर देश भर में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. बॉलीवुड सेलेब्स भी लगातार मृतका डॉक्टर के सपोर्ट में पोस्ट कर रहे हैं और उनके परिवार को ढांढस बंधा रहे हैं. वहीं अब बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर और पॉलीटिशियन शत्रुघ्न सिन्हा ने भी इस मामले पर अपनी बात रखी है. हालांकि उनके बयान से साफ जाहिर है कि इस मामले पर उन्होंने बंगाल की ममता बनर्जी सरकार का बचाव करते हुए केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला है.


TMC ने दिया धरना


9 अगस्त को कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर की रेप के बाद हत्या कर दी गई थी. इसी मेडिकल कॉलेज के सामने तृणमूल कांग्रेस पार्टी (टीएमसी) ने धरना प्रदर्शन देकर अपना विरोध जताया. इस विरोध प्रदर्शन में शत्रुघ्न भी शामिल हुए. गौरतलब है कि शत्रुघ्न पश्चिम बंगाल की आसनसोल सीट से टीएमसी के लोकसभा सांसद हैं.


शत्रुघ्न बोले- जैसे इनके बाप का राज चल रहा हो






विरोध प्रदर्शन के दौरान शत्रुघ्न सिन्हा ने अपने भाषण में कहा कि, 'संदेशखाली नहीं भूलेंगे, इन लोगों ने बोला कि एक महिला सीएम होकर संदेशखाली में ऐसा काम करा रही है और वे ममता जी का इस्तीफा मांगते हैं, जैसे इनके बाप का राज चल रहा हो. इनका गुरूर देखिए, बोलते थे कि अबकी बार चार सौ पार. क्या बाजार से खरीदेंगे. चार सौ पार तो छोड़ दीजिए. 300 नहीं, 250 भी नहीं आ पाया.'


अभिनेता और पॉलिटिशन ने आगे कहा कि, 'जो घटना हुई है, वो बहुत ही खराब है. मैं उस परिवार और डॉक्टर के साथ हूं. एक वक्त ऐसा था जब मैं भी डॉक्टर बनना चाहता था, लेकिन बन न सका. मेरे भाई भी डॉक्टर है. मैं डाक्टरों से अनुरोध करता हूं कि अगर कोई गरीब बीमार पड़ जाए, तो क्या डॉक्टर अपने-आप को माफ कर पाएंगे?'


इन सब के पीछे दिल्ली का तो काम नहीं है






अभिनेता ने आगे कहा कि, 'डॉक्टर अब सेन्ट्रल प्रोटेक्शन एक्ट के तहत अपनी सुरक्षा मांग रहे हैं तो इसमें ममता जी क्या कर सकती हैं? यहां पर कितनी फेक न्यूज चल रही है. वॉट्सएप यूनिर्सिटी पर चल रहा है कि पीड़िता के गले ही हड्डी टूट गई है. कहीं इन सब के पीछे दिल्ली का तो काम नहीं है.


नीति आयोग की मीटिंग में ममता जी को बोलने नहीं दिया गया था. बंगाल को पैसा नहीं दिया गया, तो उन्होंने सोचा कि ये लोग पैसा न मांग लें, इसलिए कहीं ध्यान भटकाने के लिए वॉट्सएप यूनिर्सिटी पर यह सब फैलाया तो नहीं जा रहा है? चारों तरफ प्रदर्शन हो रहा है. हमारी संवेदनाएं पीड़ित परिवार के साथ हैं.'


यह भी पढ़ें: शादी में तीसरा फेरा ले रहे थे संजय दत्त, और इस सुपरस्टार को लगा दिया था फोन, जानें किस्सा