Kolkata Rape Murder Case: बॉलीवुड के जाने-माने डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री हाल ही में 'कोलकाता डॉक्टर रेप मर्डर केस' के बीच अपने एक पुराने ट्वीट को लेकर सुर्खियों में रहे थे. वहीं अब विवेक कोलकाता में मृतका डॉक्टर के समर्थन में होने वाली रैली के लिए लोगों से अपील करते हुए नजर आए हैं. विवेक खुद भी इस रैली में शामिल होकर प्रोटेस्ट को सपोर्ट करेंगे.
विवेक अग्निहोत्री ने अपने एक्स एकाउंट से एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि, 'नमस्ते, कोलकाता! कल, मैं ऑन-ड्यूटी डॉक्टर के क्रूर बलात्कार और हत्या के खिलाफ विरोध रैली में शामिल होऊंगा. मैं सभी नागरिकों से महिलाओं की सुरक्षा और जीवन के अधिकार की मांग में मेरे साथ शामिल होने का आग्रह करता हूं.
कब है प्रोटेस्ट रैली?
मृतका के समर्थन में और न्याय की मांग के साथ कोलकाता में 21 अगस्त को लोग एक बार फिर से सड़कों पर उतरेंगे. ये रैली काफी बड़ी होने वाली है जिसमें हजारों की संख्या में लोगों के पहुंचने की उम्मीद है. खुद विवेक भी इस प्रोटेस्ट रैली का हिस्सा होंगे. डाययरेक्टर ने बताया है कि, 21 अगस्त को दोपहर 3:30 बजे से कोलकाता में मौला अली से डोरिना क्रॉसिंग प्रोटेस्ट रैली निकाली जाएगी.
कोलकाता पहुंचे विवके, बोले- जो हुआ बयां नहीं कर सकता
21 अगस्त को होने वाली विशाल प्रोटस्ट रैली में शामिल होने के लिए विवेक अग्निहोत्री कोलकाता पहुंच चुके हैं. उन्होंने एक्स पर जो वीडियो शेयर किया है उसमे वो कह रहे हैं कि, नमस्ते दोस्तों. कोलकाता में यंग लेडी डॉक्टर के साथ क्या हुआ है वो शब्दों में बयां नहीं कर सकता. नागरिक होने के नाते हम सब यह विरोध कर सकते हैं और अपनी आवाज उठा सकते हैं.
विवेक ने आगे कहा कि, मैं अभी-अभी कोलकाता पहुंच चुका हूं. कल 21 अगस्त को मैं प्रोटेस्ट रैली में शामिल रहूंगा. मैं राज्य (पश्चिम बंगाल) की विफलता के खिलाफ रैली का हिस्सा बनूंगा. मैं सभी से अपील करता हूं कि कल इस प्रोटेस्ट में शामिल हों. क्योंकि जितनी भी आवाज उठाओ कम है.
यह भी पढ़ें: सौतेली मां हेलन संग कैसा है सलमान खान का रिश्ता? अरबाज ने खोल दिए खान परिवार के अंदर के राज