दादासाहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित प्रख्यात फिल्म निर्देशक मृणाल सेन का लंबी बीमारी के बाद रविवार को निधन हो गया था. वह 95 वर्ष के थे. कई राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित सेन को समाज की सच्चाई के कलात्मक चित्रण के लिए जाना जाता था.
फिल्म "भुवन शोम" से "भारतीय सिनेमा में एक नई लहर" पैदा करने वाले प्रख्यात निर्देशक सेन भारतीय फिल्म उद्योग को अंतरराष्ट्रीय फलक पर पहचान दिलाने वाले सबसे प्रशंसित फिल्म निर्माताओं में से एक थे. सेन की बंगाली फिल्म 'ख़ारिज' को 1983 कान फिल्म उत्सव में ज्यूरी प्राइज से सम्मानित किया गया था.
कादर खान के निधन पर रवीना टंडन ने जताया दुख, कहा- उनकी कॉमेडी देख रह जाती थी हैरान