Kolkata Rape Murder Case: एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने कोलकाता के हॉस्पिटल में ट्रेनी डॉक्टर के संग हुए रेप और फिर निर्मम हत्या को लेकर रिएक्ट किया है. एक्ट्रेस ने लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा है और महिलाओं की सेफ्टी की डिमांड की है.
आलिया ने पोस्ट कर लिखा-
आलिया ने लिखा, 'एक और रेप. एक और दिन इस एहसास के साथ कि कहीं भी महिलाएं सेफ नहीं हैं. एक और भयावह रेप हमें याद दिलाता है कि निर्भया ट्रेजेडी को एक दशक से अधिक समय हो गया है, लेकिन अभी भी कुछ खास नहीं बदला है.'
इसी के साथ आलिया ने हॉस्पिटल में काम करने वाली फीमेल डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ के आंकड़े शेयर किए. आलिया ने लिखा- 'हम सभी महिलाओं को कैसा फील करना चाहिए? हम कैसे काम पर जाएं और कैसे अपनी डेली रुटीन लाइफ जिएं. ये हादसे याद दिलाते हैं कि हम महिलाओं को अपनी सुरक्षा का वजन ढोना पड़ता है. प्लीज महिलाओं को उनका रास्ता और जगह बदलने के लिए न कहें. हर महिला अच्छा डिजर्व करती है.'
आयुष्मान खुराना की इमोशनल पोस्ट
एक्टर आयुष्मान खुराना ने भी इस पर रिएक्ट किया है. उन्होंने इमोशनल पोस्ट करते हुए कहा- 'मैं भी बिना कुंडी लगाए सोती, काश मैं भी लड़का होती. झल्ली बनकर दौड़ती उड़ती सारी रात दोस्तों के साथ फिरती, काश मैं भी लड़का होती. कहते सुना है सबको कि लड़की को पढ़ाओ, लिखाओ, सशक्त बनाओ और जब पढ़ लिखकर डॉक्टर बनती तो मेरी मां ना खोती उसकी आंखों का मोती, काश मैं भी लड़का होती...'
एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से न्याय की गारंटी की मांग की है. एक्ट्रेस कंगना रनौत CBI की मांग की थी. वहीं स्वरा भास्कर ने भी दुख जताया.
करीना कपूर ने कही ये बात
करीना कपूर खान ने भी इंस्टाग्राम पर लिखा- '12 साल बाद, फिर वही कहानी, वही प्रोटेस्ट... लेकिन हम अब भी बदलाव का इंतजार कर रहे हैं.' इसके साथ करीना ने कैप्शन में जस्टिस फोर मौमिता जैसे टैग्स यूज किए हैं.
प्रीति जिंटा ने किया रिएक्ट
एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने भी इस दर्दनाक मामले पर रिएक्ट किया है. उन्होंने एक्स पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट करते हुए दोषी के चेहरे को ढका रखने और विक्टिम की पहचान लीक करने पर चिंता जाहिर की है.
क्या है पूरा मामला?
बता दें कि 9 अगस्त को कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में एक ट्रेनी महिला डॉक्टर की लाश मिली. डॉक्टर के साथ रेप किया गया था और फिर उसे मौत के घाट उतार दिया गया. इस रेप-मर्डर कांड को अंजाम देने वाला शख्स कोलकाता पुलिस का एक वॉलंटियर था, जो अस्पताल में ही तैनात था.
ये भी पढ़ें- Khel Khel Mein Review: फॉर्म में लौट आए अक्षय कुमार, मजा आएगा मोबाइल की दुनिया का ये सच देखकर