Kolkata Rape-Murder Case : कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुए दुष्कर्म और मर्डर मामले में देशभर से इंसाफ की मांग उठ रही है. वहीं बॉलीवुड सेलेब्स भी इस भयानक मामले पर भड़कते और न्याय की मांग करते नजर आ रहे हैं. अनुपम खेर, ऋतिक रोशन, प्रियंका चोपड़ा, तमन्ना भाटिया, करण जौहर, कल्कि कोचलिन और कृति सेनन जैसे कई बॉलीवुड स्टार्स ने सोशल मीडिया के जरिए कोलकाता रेप-मर्डर केस मामले पर रिएक्ट किया है.


दिग्गज एक्टर अनुपम खेर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वे कोलकाता रेप-मर्डर केस मामले पर इमोशनल होते दिख रहे हैं. वे दोषी पर भड़कते और इंसाफ के लिए आवाज उठाते नजर आ रहे हैं.






'घिनौना, रूह को हिला देने वाला और...'
वीडियो शेयर करते हुए एक्टर ने कैप्शन में लिखा- आवाज उठाइए!! हर हालत में आवाज उठाइए! कोलकाता की डॉक्टर बच्ची के साथ जो घिनौना, रूह को हिला देने वाला और मानवता को सदा के लिए शर्मिंदा करने वाला अपराध हुआ है, उसके खिलाफ आवाज उठाइए.


'महिलाओं की सुरक्षा के बिना आजादी अधूरी है...'
एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया ने भी इंस्टाग्राम पर लंबा-चौड़ा पोस्ट किया है. इसमें उन्होंने लिखा है कि कैसे आजादी के 78 साल बाद भी देश में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. उन्होंने कोलकाता रेप-मर्डर केस मामले पर बात करते हुए न्याय की मांग की है.






प्रियंका चोपड़ा ने किया रिएक्ट
प्रियंका चोपड़ा भले ही विदेश में हों, लेकिन वे भारत में चल रहे हर मामले से वाकिफ हैं. एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर कोलकाता रेप विक्टिम से जुड़ी एक पोस्ट शेयर की है और एक उदासी वाला इमोजी लगाया है.



'दिल भारी है और आत्मा गुस्से में है...'
कृति सेनन ने भी 15 अगस्त के मौके पर पोस्ट करते हुए सवाल किया है कि अगर महिलाओं की बेसिक सेफ्टी ही नहीं है तो क्या देश वाकई में आजाद हो गया है. लंबा पोस्ट करते हुए कृति ने कैप्शन में लिखा- दिल भारी है और आत्मा गुस्से में है. आज बधाई देने का मन नहीं किया.






मैं विक्टिम फैमिली के साथ खड़ा हूं- ऋतिक रोशन
बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन ने भी एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा- मैं अपनी बेटी के लिए इंसाफ मांगने में पीड़ित परिवार के साथ खड़ा हूं और मैं उन सभी डॉक्टरों के साथ खड़ा हूं जिन पर कल रात हमला किया गया.






कल्कि कोचलिन ने मांगा इंसाफ
कल्कि कोचलिन ने भी लंबा पोस्ट लिखा है. उन्होंने कहा है- रेप करने वाले पुरुषों पर ध्यान देना चाहिए कि किस तरह से हमारे समाज में लड़कों का पालन-पोषण किया जाता है, ना कि रेप की शिकार महिलाओं और बच्चों पर.






करण जौहर ने कही ये बात
फिल्म मेकर करण जौहर ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी लगाते हुए लिखा- पिछले कुछ दिनों से मैं इस जघन्य, नाकाबिले माफी अपराध पर अपने विचार जाहिर करने की कोशिश कर रहा हूं. महिलाओं की रक्षा करने में सबसे बड़ी मानवीय विफलता. मेरे पास अभी भी शब्द नहीं हैं. कोई लिखित शब्द इसको बयां कैसे कर सकता है. ये अत्याचार, शब्द मायने रखते हैं लेकिन कार्रवाई मायने रखती है और अधिकारी इस फैक्ट के  लिए जाग रहे हैं कि अगर गंभीरता से न्याय नहीं दिया गया, तो ये हमारा अंत होगा. 



करण ने आगे लिखा- 'हमने अपनी महिलाओं को नाकाम कर दिया और इस नाकामी का कार्मिक असर होगा, पूरे अमेरिका पर. हमारे देश की हर जिंदा महिला के लिए आजादी की बड़ी विडंबना! इससे मेरा दिल टूट जाता है और मैं अंदर तक दहल जाता हूं.'





ये भी पढ़ें: National Film Awards: 'गुलमोहर' ने जीता नेशनल अवॉर्ड, शर्मिला टैगोर ने कहा- 'मेरी खुशी का ठिकाना नहीं है'