Good News: निकितिन धीर और कृतिका सेंगर के घर बेटी ने लिया जन्म, सोशल मीडिया पर लगा बधाई का तांता
Kratika Sengar Nikitin Dheer Blessed With a Baby Girl: बॉलीवुड और टीवी एक्टर निकितिन धीर और कृतिका सेंगर के घर बेटी ने लिया जन्म लिया है. कृतिका टीवी का चर्चित चेहरा हैं.
![Good News: निकितिन धीर और कृतिका सेंगर के घर बेटी ने लिया जन्म, सोशल मीडिया पर लगा बधाई का तांता kratika sengar and nikitin dheer blessed with a baby girl Good News: निकितिन धीर और कृतिका सेंगर के घर बेटी ने लिया जन्म, सोशल मीडिया पर लगा बधाई का तांता](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/12/8dccf77631a969ea452921969dc81cf6_original.gif?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kratika Sengar And Nikitin Dheer Blessed With a Baby Girl: 'शेरशाह', 'चेन्नई एक्सप्रेस' और 'सूर्यवंशी' जैसी बड़ी फिल्मों में काम कर चुके निकितिन धीर पापा बन गए हैं. उनकी पत्नी और जानी मानी एक्ट्रेस कृतिका सेंगर ने बेटी को जन्म दिया है. पत्नी के मां बनने की खबर निकितिन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की. उसके बाद उन्होंने कृतिका के बेबी बंप की भी तमाम फोटोज अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से साझा की थीं. अब फाइनली वो पापा और कृतिका मां बन गई है. दोनों को सोशल मीडिया पर फैंस बधाई दे रहे हैं.
निकितिन धीर के घर बेटी का जन्म:
आपको बता दें कि निकितिन धीर एक्टर पंकज धीर के बेटे हैं. निकितिन 'महाभारत' में कर्ण का रोल प्ले कर चुके हैं. पंकज धीर इंडस्ट्री का चर्चित चेहरा हैं. वहीं निकितिन ने टीवी से लेकर बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है और इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. निकितिन हिंदी के अलावा तेलुगू फिल्मों में भी काम कर चुके हैं.
View this post on Instagram
निकितिन की पत्नी कृतिका सेंगर भी टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक हैं. टीवी शो 'छोटी सरदारनी' में वो नजर आ चुकी हैं. 3 सितंबर 2014 को निकितिन ने कृतिका संग शादी रचाई थी. ये एक अरेंज मैरिज थी. शादी के 8 साल बाद दोनों के घर नन्हें मेहमान की किलकारी गूंजी है. निकितन धीर ने फिल्म 'जोधा अकबर' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. एकता कपूर के टीवी शो 'नागिन 3' में भी वो नजर आ चुके हैं.
ये भी पढ़ें:
इस सीरियल की वजह से 8 सालों तक किसी शादी में नहीं गई थीं साक्षी तंवर, अब बताई वजह
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)