News Maker of the Year 2024: कृष्णा श्रॉफ की प्रतिभा को एबीपी न्यूज ने किया सम्मानित, 'आंत्रप्रेन्योर ऑफ द ईयर' अवॉर्ड से नवाजा
News Maker of the Year 2024: कृष्णा श्रॉफ पढ़ाई के बाद एंटरप्रेन्योर बन गईं. उन्होंने फिल्मी दुनिया से दूरी बनाई. उनकी नेटवर्थ जान चौंक जाएंगे आप.
News Maker of the Year 2024: बॉलीवुड के कई ऐसे स्टार किड्स हैं जिन्होंने फिल्मों से दूर रहकर अपनी खास पहचान बनाई है. जैकी श्रॉफ की बेटी और टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा श्रॉफ भी उन्हीं में से एक हैं.
कृष्णा अभिनय से दूर हैं लेकिन उनकी पॉपुलैरिटी किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं है. वे फिटनेस आइकन होने के साथ ही खतरों से खेलना भी बखूबी जानती हैं. एबीपी न्यूज ने उन्हें अपने 'न्यजमेकर ऑफ द ईयर 2024' अवॉर्ड में 'आंत्रप्रेन्योर ऑफ द ईयर' अवॉर्ड से नवाजा है.
आंत्रप्रेन्योर बनीं कृष्णा श्रॉफ
अमेरिकन स्कूल ऑफ बॉम्बे में स्कूली एजुकेशन लेने के बाद कृष्णा ने दुबई से अपनी आगे की पढ़ाई की. अक्सर फिल्मी सितारों के बच्चों से पढ़ाई के बाद फिल्मों में आने की ही उम्मीद की जाती है लेकिन कृष्णा श्रॉफ ने अपना अलग रास्ता चुना और वे आंत्रप्रेन्योर बन गईं.
कृष्णा बास्केटबॉल कोच भी रही हैं और उन्होंने अपने भाई टाइगर और मां आयशा के साथ मिलकर 2018 में कॉम्बेट ट्रेनिंग फैसिलिटी एमएमए मैट्रिक्स शुरू किया. इसकी देश के कई शहरों में ब्रांच हैं.
वे खुद एक फिटनेस आइकन हैं और उनकी फिटनेस वीडियो देखकर लोग दांतों तले अंगुली दबा लेते हैं. आज कृष्णा श्रॉफ एक बेहद सक्सेसफुल बिजनेसवुमन बन चुकी हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो उनकी नेटवर्थ 41 करोड़ रुपये है. फिल्मी परिवार से ताल्लुक रखने वालीं कृष्णा चैरिटी भी करती हैं और एक एनजीओ के साथ मिलकर मुंबई में बेसहारा बच्चों की मदद करती हैं.
View this post on Instagram
साल 2024 कृष्णा श्रॉफ के लिए खास रहा. दरअसल, इस साल उन्होंने छोटे पर्दे पर रोहित शेट्टी के स्टंट बेस्ड शो खतरो के खिलाड़ी से डेब्यू किया था. इस शो के दौरान कृष्णा एक से बढ़कर एक खतरनाक स्टंट करती दिखीं. कृष्णा ने खतरों के खिलाड़ी सीजन 14 में टॉप 5 में जगह बनाई थी. वहीं मार्च 2024 में, कृष्णा श्रॉफ को एशियन टॉक्स से वुमन फिटनेस लीडर ऑफ द ईयर के अवार्ड से नवाजा गया था. कृष्णा ने हाल ही में साल 2024 का आंत्रप्रेन्योर अवार्ड भी अपने नाम किया है.
ये भी पढ़ें- बिपाशा बसु संग दी थी सुपरहिट फिल्म, फिर भी नहीं चला सिक्का, अब जूस बेचकर करोड़ों कमा रहा ये एक्टर