Krishna Kumar Daughter Tishaa Last Rites: फिल्म प्रोड्यूसर कृष्ण कुमार पर दुखों का पहाड़ टूटा है. उनकी बेटी तीशा कुमार अब इस दुनिया में नहीं हैं. 21 साल की तीशा का 18 जुलाई को  कैंसर के चलते निधन हो गया था. सोमवार को उनका अंतिम संस्कार है. तीशा के अंतिम संस्कार में फैमिली और दोस्त श्रद्धांजलि देने पहुंचे. 


तीशा के अंतिम संस्कार में पहुंचे ये सितारे


तीशा के निधन से सभी शॉक्ड और दुखी हैं. बॉलीवुड सेलिब्रिटी भी संवेदना व्यक्त करने पहुंचे. तस्वीरों में सभी दुखी नजर आए. कृष्ण कुमार और उनके परिवार के लिए ये समय काफी मुश्किल है. टी-सीरीज के MD भूषण कुमार, एक्ट्रेस सई मांजरेकर, रितेश देशमुख, फराह खान, साजिद नाडियाडवाला, ओम राउत, सलमान के बॉडीगार्ड शेरा,तुलसी कुमार,खुशहाली कुमार, दिव्या कुमार, साजिद खान सहित स्टार्स तीशा के अंतिम संस्कार में पहुंचे.


बता दें कि तीशा टी सीरीज के एमडी भूषण कुमार की कजिन थीं. तीशा के अंतिम संस्कार में भूषण कुमार की बहनें तुलसी और खुशहाली दोनों एक-दूसरे का हाथ थामे ढांढस बढ़ाते हुए पहुंचीं. 











बता दें कि टी-सीरीज के प्रवक्ता ने तीशा के निधन के बाद ऑफिशिल स्टेटमेंट जारी कर कहा- कृष्ण कुमार की बेटी तीशा कुमार का निधन हो गया. तीशा ने बीमारी से लंबी लड़ाई लड़ी. ये परिवार के लिए मुश्किल समय है. हम निवेदन करते हैं कि परिवार की प्राइवेसी का सम्मान किया जाए." 


मालूम हो कि कृष्ण कुमार ने फिल्म बेवफा सनम में एक्टिंग की थी. उन्होंने एक्टिंग में हाथ आजमाने के बाद प्रोडक्शन में किस्मत आजमाई. वो टी-सीरीज के को-ओनर हैं. इस फिल्म के लिए उन्हें जाना जाता है. प्रोड्यूसर ने अपनी जिंदगी में काफी उतार-चढ़ाव देखें. अब बेटी की मौत ने उन्हें तोड़ दिया है. तीशा का काफी समय से इंडिया और जर्मनी में कैंसर का ईलाज चल रहा था.


 


ये भी पढ़ें- ‘वो मुझे गालियां देता था और मैं खुद को रूम में बंद करके थप्पड़…’, ‘इश्क में मरजावां’ फेम एक्टर के साथ सेट पर होता था बुरा बर्ताव