बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ जल्द ही फिल्म 'हीरोपंती-2' में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म के रिलीज होने की घोषणा पिछले साल फरवरी के महीने में हुई थी. इस फिल्म को लेकर टाइगर बेहद उत्साहित है. बताया जा रहा है कि यह फिल्म 3 दिसंबर, 2021 को रिलीज हो सकती है. इसी बीच टाइगर श्रॉफ और उनकी बहन कृष्णा श्रॉफ की एक फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. इस फोटो में कृष्णा ने टाइगर को अपने कंधों पर उठा रखा है.


कृष्णा श्रॉफ ने इस फोटो को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है. इस फोटो में कृष्णा टाइगर को अपने कंधों पर बैठा रखी हैं. वहीं, टाइगर भी जबरदस्त पोज देते नजर आ रहे हैं. फोटो शेयर करते हुए कृष्णा ने लिखा, "मैं हमेशा उसे इसी तरह अपने कंधों पर बैठकर रखना चाहती हूं." बता दें कि कृष्णा और टाइगर एक दूसरे से बेहद प्यार करते हैं और समय समय पर पापा जैकी श्रॉफ को प्राउड फील कराते रहते हैं.





जैकी श्रॉफ ने भी की टाइगर की जमकर तारीफ


हाल हो में एक इंटरव्यू के दौरान जैकी श्रॉफ ने भी अपने बेटे टाइगर की जमकर तारीफ की थी. उन्होंने कहा था कि वे अपने बेटे पर गर्व करते हैं. उन्होंने कहा, "मैं उसपर गर्व करता हूं. फिटनेस के मामले में वह हम सबसे से बहुत आगे है और वह कई लोगों को फिटनेस के प्रति जागरूक भी कर रहा है." उन्होंने आगे कहा, "मुझे अपने बच्चों पर गर्व है और मुझे लगता है कि मैंने अपने बच्चों की अच्छी तरह परवरिश की है. मैं प्रार्थना करता हूं कि वे इसी तरह अपनी लाइफ में आगे बढ़ते रहें."


ये भी पढ़ेंः 


किसी को कॉफी शॉप तो किसी को मॉल में मिला था पहला ऑफर, मज़ेदार है इन सेलेब्स के बॉलीवुड करियर शुरू होने की कहानी


Deepika Padukone Ranbir Kapoor के गाने पर झूमती हुई आईं नज़र, थ्रोबैक वीडियो हुआ वायरल