सोशल मीडिया के इस दौर में ट्रोल होना टीवी और बॉलीवुड एक्ट्रेसेज के लिए आम बात हो गई है. ट्रोल्स बिना सोचे समझे घटिया और गंदे शब्दों का इस्तेमाल करते हैं, जबकि उनका एक्ट्रेसेज से कोई संबंध नहीं होता. हाल में में एक्ट्रेस सयंतानी घोष ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए खुलासा किया था कि लाइव सेशन के दौरान एक यूजर ने उनसे उनकी ब्रा का साइज पूछा था.
अब बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ की बहन एक सोशल मीडिया यूजर ने स्लट शेमिंग की और इतना ही नहीं यूजर ने उनकी तुलना उनके भाई टाइगर से भी की है. इस पर वह यूजर पर भड़क गई हैं. दरअसल, कृष्णा श्रॉफ फिटनेस फ्रीक है और अक्सर बिकिनी वाली तस्वीरें शेयर करती हैं. इसमें उनकी बॉडी किसी जिमनास्ट की तरह साफ देखी जा सकती है.
यहां देखिए कृष्णा श्रॉफ की पोस्ट-
हाल में उन्होंने अपनी बिकिनी वाली कई तस्वीरें शेयर की और इसके कैप्शन में 'वाइल्ड-वाइल्ड' लिखा. एक फॉलोवर ने उनकी इस पोस्ट पर कमेंट किया,"मैडम आपका भाई टाइगर कितना अच्छा अच्छा है और आप उतनी ही बेकार. आपको शर्म नहीं आती ये पिक आपके पापा मम्मी नहीं देखते हैं क्या?"
यहां देखिए कृष्णा श्रॉफ का रिप्लाई और यूजर का कमेंट
कृष्णा ने यूजर के इस कमेंट पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंनने लिखा,"सर, धन्यवाद, आपको मेरी चिंता करने के लिए धन्यवाद, लेकिन क्या आप **(चुप) रह सकते हैं. धन्यवाद." कृष्णा की इस कमेंट पर उस ट्रोल ने दोबारा प्रतिक्रिया दी और अन्य यूजर्स से कृष्णा द्वारा अंग्रेजी में लिखे गए कमेंट को ट्रांसलेट करने के लिए. जिसे एक यूजर ने ट्रांसलेट भी किया.