नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ इन दिनों अपनी अगली फिल्म 'वॉर' के प्रमोशन में जुटे हुए हैं और उनकी बहन कृष्णा श्रॉफ किसी और वजह से ही सुर्खियों में आ गई हैं. दरअसल कृष्णा ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ की कुछ खास तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वो बीच पर मस्ती करती नज़र आ रही हैं.

कृष्णा श्रॉफ ने जो तस्वीरें शेयर की हैं, उसमें वो अपने बॉयफ्रेंड इबान हेम्स के साथ खास लम्हों को इंजॉय करती दिख रही हैं. तस्वीरों में वो और इबान काफी खुश दिखाई दे रहे हैं. काले रंग की बिकिनी में कृष्णा श्रॉफ अपनै टैटू भी फ्लॉन्ट करती नज़र आ रही हैं.




आपको बता दें कि हाल ही में कृष्णा श्रॉफ ने मुंबई मिरर से बात करते हुए अपने इस नए रिश्ते को लेकर कई जानकारी दी थी. उन्होंने बताया कि वो इबान हेम्स को पिछले चार महीने से डेट कर रही हैं और उनकी मुलाकात किसी कॉमन फ्रेंड के ज़रिए हुई थी.

कृष्णा श्रॉफ ने बातचीत में कहा "मैं एक ऐसे दोस्त से मिल रही थी जिससे मैं लंबे वक्त से नहीं मिली थी, लेकिन जब मुलाकात खत्म हुई तो मैं इबान से चैटिंग कर रही थी."



कृष्णा श्रॉफ ने ये भी बताया कि उनके भाई टाइगर श्रॉफ और इबान एक दूसरे को करीब 5 सालों से जानते हैं. दोनों साथ में बास्केटबॉल खेलते थे. हालांकि इबान को ये नहीं पता था कि टाइगर की कोई बहन भी है. कुछ दिनों पहले कृष्णा श्रॉफ ने इबान के साथ कुछ बेहद रोमांटिक तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की थी.

आपको बता दें कि कृष्णा श्रॉफ अक्सर ही बॉयफ्रेंड एबन हयाम्स के साथ इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टव रहती हैं और अपनी फिटनेस के लिए जानी जाती हैं. वो टाइगर के साथ भी वर्कआउट की तस्वीरें शेयर करती रही हैं.

ये भी पढ़ें:

कार्तिक आर्यन और तारा सुतारिया हो गए हैं Engaged? तस्वीरें सामने आने के बाद पूछ रहे फैंस


IN PICS: वोग ब्यूटी अवॉर्ड्स में हुस्न का परचम लहराती दिखीं राधिका आप्टे, तो इस अंदाज़ में दिखे शाहिद कपूर 


Vogue Beauty Awards में दिखा सितारों का जलवा, आलिया से लेकर सनी लियोनी और मलाइका तक आईं नज़र 


Vogue Beauty Awards में बेहद ग्लैमरस अवतार में पहुंची मलाइका अरोड़ा, यहां देखें तस्वीरें