एक्ट्रेस कृति खरबंदा और पुलकित सम्राट के रिलेशन की खबरें बीते काफी समय से सामने आ रही हैं. अब इन दोनों की अफेयर की खबरों पर खुद एक्ट्रेस कृति ने ही मुहर लगा दी है. कृति खरबंदा ने हाल ही में ईटी से बात करते हुए इस बात का खुलासा किया है.


कृति खरबंदा ने कहा, ''नहीं, वो अफवाहें नहीं थी. हम सच में एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. सच कहूं मैं पहले अपने पेरेंट्स और फैमिली को इस बारे में बताना चाहती थी. मुझे लगता है एक समय होता जब आप इसके बारे में बात करने में सहज महसूस करते हैं. कभी-कभी आपको इसके लिए 5 साल भी लग सकते हैं और कभी 5 मिनट भी काफी होते हैं. हमारे मामले में इसमें 5 महीने लगे, मैं बहुत खुश हूं. मैं पुलकिट सम्राट को डेट कर रही हूं.''


उन्होंने आगे कहा, ''हम दोनों साथ में बहुत क्यूट और हॉट लगते हैं. हम साथ में शानदार कैमेस्ट्री शेयर करते हैं. हमें साथ में देखकर कोई भी बता देगा कि हम रिलेशन में हैं. पुलकित मेरे लिए बहुत स्पेशल हैं और हमेशा रहेंगे भी.''





कृति ने ये भी बताया कि वो एक दूसरे को समझते हैं और दोनों साथ में काफी कम्फर्टेबल हैं. कृति ने कहा, ''बतौर कलाकार हम एक दूसरे की बहुत इज्जत करते हैं. साथ ही हम एक दूसरे को बहुत समझते हैं. कई बार तो ऐसा भी होता है कि हम एक दूसरे की बातों को पूरा करते नजर आते हैं. हम अब उस स्टेज पर पहुंच गए हैं जहां हम एक दूसरे को इतना समझते हैं कि कुछ कहने की जरूरत ही नहीं पड़ती.''


आपको यहां बता दें कि ये दोनों जल्द ही फिल्म 'पागलपंती' में साथ नजर आने वाले हैं. फिल्म इसी शुक्रवार को यानी 22 नवंबर को रिलीज होगी. 'पागलपंती' एक कॉमेडी फिल्म है. ये एक मल्टीस्टारर फिल्म है. इसमें जॉन अब्राहम, अनिल कपूर, इलियाना डिक्रूज, अरशद वारसी, पुलकित सम्राट, कीर्ति खरबंदा, उवर्शी रौतेला और सौरभ शुक्ला जैसे मंझे हुए कलाकार नजर आ रहे हैं. फिल्म का निर्देशन अनीस बज्मी ने किया है