Kriti-Pulkit Wedding: कृति खरबंदा और पुलकित सम्राट अगले महीने इस दिन लेंगे सात फेरे, शादी की तारीख हुई फाइनल !
Kriti-Pulkit Wedding Date: कृति खरबंदा और पुलकित सम्राट की शादी का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं अब खबरें आ रही हैं कि कपल की वेडिंग डेट फाइनल हो गई है.
![Kriti-Pulkit Wedding: कृति खरबंदा और पुलकित सम्राट अगले महीने इस दिन लेंगे सात फेरे, शादी की तारीख हुई फाइनल ! Kriti Kharbanda Pulkit Samrat Wedding Date out couple may marry on 13th March 2024 know details Kriti-Pulkit Wedding: कृति खरबंदा और पुलकित सम्राट अगले महीने इस दिन लेंगे सात फेरे, शादी की तारीख हुई फाइनल !](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/20/aed419ca1be509a9154f734b757e71bb1708401075674209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kriti-Pulkit Wedding Date: बॉलीवुड में इन दिनों खूब शहनाई बज रही है. साल की शुरुआत में आमिर खान की बेटी इरा खान ने बॉयफ्रेंड संग शादी की थी तो वहीं 21 फरवरी को रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी गोवा में शादी के बंधन में बंध जाएंगें. वहीं अबकृति खरबंदा और पुलकित सम्राट की शादी को लेकर भी खूब चर्चे हो रहे हैं. ये दोनों बीटाउन के सबसे पॉपुलर कपल्स में से एक हैं औरपिछले कुछ सालों से डेटिंग कर रहे हैं. ये जोड़ी पहली बार अपनी फिल्म पागलपंती की शूटिंग के दौरान एक-दूसरे के करीब आए थे.फिलहाल इतने सालों डेटिंग करने के बाद अब कृति और पुलकित अपने प्यार को शादी का नाम देने क लिए तैयार हैं. खबरें है कि कपल जल्द ही शादी कर सकता है. वहीं नई रिपोर्ट्स ने दोनों की शादी की डेट भी रिवील हो गई है.
कब होगी पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा की शादी?
बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के मुताबिक कृति खरबंदा और पुलकित सम्राट मार्च 2024 के दूसरे हफ्ते में शादी के बंधन में बंध सकत हैं. रिपोर्ट के मुताबिक कपल ने अपनी वेडिंग डेट लॉक कर दी है. ये जोड़ी 13 मार्च को सात फेरे ले सकते हैं. उनकी ग्रैंड वेडिंग के लिए तैयारियां भी शुरू हो चुकी हैं. हालांकि, अभी तक वेडिंग वेन्यू फाइनल नहीं किया है.
पुलकित और कृति की पोस्ट से मिला था कपल की शादी का हिंट
बता दें कि 14 फरवरी, 2024 को, पुलकित सम्राट ने वेलेंटाइन डे के मौके पर कृति खरबंदा के साथ अपनी एक रोमांटिक तस्वीर शेयर की थी. तस्वीर में कपल एक नाव पर क्वालिटी टाइम एंजॉय करते नजर आ रहे हैं. हालांकि, तस्वीर के साथ, पुलकित ने एक दिलचस्प कैप्शन भी लिखा जिसमें वे कृति संग अपने प्यार का कुबूलनामा करते नजर आए, “डांसिंग ऑन द एज ऑफ ए लीप! मैं करता हूं, मैं करता हूं, मैं तुमसे प्यार करता हूं.. @कृति.खरबंदा.”
View this post on Instagram
कृति की पोस्ट से उड़े पुलकिंग संग उनकी शादी के रूमर्स
न केवल पुलकित बल्कि कृति ने भी उसी वेकेशन से पुलकित के साथ अपनी एक प्यारी तस्वीर शेयर की थी. फोटो में कपल एक साथ मस्ती भरे पल एंजॉय करते हुए नजर आया था. हालांकि, पोस्ट पर कृति के कैप्शन ने मार्च में उनकी एक्सपेक्टेड शादी के रूमर्स भी उड़ा दिए. कृति ने कैप्शन में लिखा था, “ आओ मार्च में एक साथ हैंड इन हैंड हैप्पीवैलेंटाइन्सडे"
View this post on Instagram
बता दें कि हाल ही में पुलकित की कजिन रिया लूथरा ने पुलकित और कृति की इंगेजमेंट रिंग पहने तस्वीरें शेयर की थी. इन तस्वीरों से लगा था कि कपल का रोका सेरेमनी हो चुकी है. वहीं अब फैंस इस जोड़ी की शादी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)