Pulkit Samrat अपने बैग में हमेशा साथ रखते हैं Sanitary Pads, बीवी कृति ने बताई पति की खूबियां
Kriti Kharbanda Pulkit Samrat: पुलकित और कृति शादी के बंधन में बंध चुके हैं. इस बीच एक्ट्रेस का एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने बताया कि पुलकित हमेशा सेनिटरी पैड्स कैरी करते हैं.
Kriti Kharbanda Pulkit Samrat: : पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा हाल ही में शादी के बंधन में बंधे हैं. दोनों ने दिल्ली एनसीआर में धूमधाम से शादी रचाई, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं. इसी बीच अब बॉलीवुड की नई नवेली दुल्हनिया का एक पुराना वीडियो सामने आया जो चर्चा में बना हुआ है.
पुलकित हमेशा साथ रखते हैं सैनिटरी पैड
ये वीडियो तब का है जब कृति खरबंदा और पुलकित सम्राट एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. वीडियो में एक्ट्रेस पुलकित की एक आदत की जमकर तारीफ करती हुई नजर आ रही हैं. उन्होंने बताया था कि एक्टर हमेशा सेनेटरी पैड और टैम्पॉन्स कैरी करते हैं.
बीवी कृति ने बताई पति की खूबियों
दरअसल, ये वीडियो, Butterfly को दिए एक इंटरव्यू का है, जहां कृति अपने पति की तारीफों के पुल बांधती हुई नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस कहती हैं कि 'पुलकित के बैग में आपको हमेशा सेनेटरी पैड और टैम्पॉन्स मिलेंगे. ये दो चीज वह हमेशा अपने साथ लेकर चलते हैं. मुझे इस तरह के लोगों के इर्द-गिर्द रहना अच्छा लगता है. मैं ये इसलिए नहीं कह रहीं कि वो मेरा बॉयफ्रेंड हैं. बल्कि जब वह मेरा दोस्त तभी मैंने इस बात पर गौर किया था.'
कृति ने आगे ये भी कहा कि 'जब मैं पीरियड्स पर होती थीं तो पुलकित मेरी मदद करते हैं. वह सिर्फ मेरे साथ ही नहीं वह बाकी लड़कियों और अपनी बहनों के साथ भी यही व्यवहार रखते हैं. मैं बहुत लकी हूं कि पुलकित जैसा इंसान मुझे पार्टनर के रूप में मिला. वह बहुत केयरिंग हैं. यही सब क्वालिटिज की वजह से मैं उनके इतने करीब आई हूं.
View this post on Instagram
पहली मुलाकात
बता दें कि पुलकित और कृति की पहली मुलाकात साल 2019 में आई फिल्म 'पागलपंती' के सेट पर हुई थी. यहीं से दोनों की लव स्टोरी की शुरुआत हुई थी. फिल्म के सेट पर दोनों की अच्छी दोस्ती हुई और फिर ये दोस्ती धीरे धीरे प्यार में बदल गई. वहीं पागलपंती के अलावा दोनों 'तैश' और 'वीरे की वेडिंग' में भी साथ काम कर चुके हैं.
ये भी पढ़ें: Ambani परिवार के पुशतैनी आशियाने की इनसाइड तस्वीरें, जामनगर में DhiruBhai Ambani ने बनाई थी100 करोड़ की हवेली