Lockdown में कुकिंग से गर्लफ्रेंड कृति को इंप्रेस कर रहे हैं पुलकित सम्राट, बनाई ये खास डिश
पुलकित सम्राट ने हाल ही में प्रॉन बनाकर अपनी गर्लफ्रेंड कृति खरबंदा को हैरत में डाल दिया. कृति ने इंस्टाग्राम पर पुलकित द्वारा बनाई गई प्रॉन करी की तस्वीर को साझा किया.
![Lockdown में कुकिंग से गर्लफ्रेंड कृति को इंप्रेस कर रहे हैं पुलकित सम्राट, बनाई ये खास डिश Kriti Kharbanda shows off boyfriend Pulkit Samrats cooking skills Lockdown में कुकिंग से गर्लफ्रेंड कृति को इंप्रेस कर रहे हैं पुलकित सम्राट, बनाई ये खास डिश](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/04/29122107/krti.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
देश भर में कोरोना वायरस की कड़ी को तोड़ने के लिए जारी लॉकडाउन में बॉलीवुड सेलेब्रिटीज अपने कुकिंग स्किल्स को फैंस के साथ शेयर कर रहे हैं. सेलेब्स अपनी फेवरेट डिश बना रहे हैं और फैंस के साथ शेयर भी कर रहे हैं. इसके लिए उन्हें फैंस से काफी प्यार भी मिल रहा है.
हाल ही में पुलकित सम्राट ने प्रॉन बनाकर अपनी गर्लफ्रेंड कृति खरबंदा को हैरत में डाल दिया. कृति ने इंस्टाग्राम पर पुलकित द्वारा बनाई गई प्रॉन करी की तस्वीर को साझा करते हुए लिखा, "और फिर स्वादिष्ट खाना बनकर तैयार हुआ! पुलकित सम्राट अपने कुकिंग स्किल्स को शो ऑफ कर रहे हैं."
अभी कुछ दिनों पहले कृति ने एक पोस्ट साझा किया था, जिसमें पुलकित उनके बालों में चंपी करते नजर आ रहे थे. उन्होंने इस पर चुटकी लेते हुए यह भी कहा था कि उनकी जिंदगी का अब नया लक्ष्य पुलकित को उन्हें चंपी दिलाना है! इस बीच, पुलकित ने भी इंस्टाग्राम पर एक हस्की कुत्ते के साथ अपनी एक मोनोक्रॉम तस्वीर साझा की थी, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा था, "एक दूजे के लिए."View this post on Instagram@kriti.kharbanda #WillYouBemyQuarantine #QuarantineLife #StayHomeStaySafe
वर्क फ्रंट की बात करें, तो आने वाले समय में कृति खरबंदा 'तैश' में नजर आएंगी, जबकि पुलकित 'तैश' व 'हाथी मेरे साथी' में काम करते दिखेंगे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)