कृति खरबंदा ने ससुराल में बनाया हलवा, शेयर की पहली रसोई की झलकियां तो फैंस बोले- 'कढ़ाई इनकी भी काली है'
Kriti Kharbanda First Rasoi: कृति खरबंदा ने ससुराल में पहली रसोई की रस्म की, जिसकी झलकियां उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की हैं. ऐसे में फैंस की नजर कढ़ाई पर गई, जिसके बाद वे रिएक्ट करने लगे.
![कृति खरबंदा ने ससुराल में बनाया हलवा, शेयर की पहली रसोई की झलकियां तो फैंस बोले- 'कढ़ाई इनकी भी काली है' kriti khrabanda first rasoi in sasural actress shared photos fans reacted on kadhai कृति खरबंदा ने ससुराल में बनाया हलवा, शेयर की पहली रसोई की झलकियां तो फैंस बोले- 'कढ़ाई इनकी भी काली है'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/19/dda00bc47317784fe5d5f24cf69833751710832690737646_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kriti Kharbanda First Rasoi: पुलकित सम्राट से शादी के बाद कृति खरबंदा का ससुराल में ढोल-नगाड़ों के साथ शानदार स्वागत हुआ था. वहीं अब एक्ट्रेस के ससुराल में पहली रसोई की रस्म हुई है. पहली रसोई के लिए कृति ने हलवा बनाया है जिसकी झलकियां उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की हैं. कृति ने स्टोरी पर तीन फोटोज पोस्ट की हैं. पहली फोटो में एक्ट्रेस ने हलवे की झलक दिखाई है.
कृति खरबंदा ने एक और फोटो शेयर की है जिसमें वे अपनी दादी सास के साथ पोज देती दिख रही हैं. लाल रंग का सूट पहने और माथे पर सिंदूर लगाए एक्ट्रेस काफी खूबसूरत दिख रही हैं. इस तस्वीर के साथ कृति ने कैप्शन में लिखा- 'अप्रूव्ड बाई दादी.' इसके अलावा एक तीसरी फोटो में एक्ट्रेस हलवे की गार्निशिंग करती दिखाई दे रही हैं.
कढ़ाई पर गई फैंस की नजर
कृति खरबंदा ने हलवे को सजाते हुए जो फोटो शेयर की है उसमें उनका किचन दिखाई दे रहा है. ऐसे में फैंस की नजर चूल्हे पर रखी कढ़ाई पर गई, जिसके बाद वे इसपर रिएक्ट करने लगे. दरअसल कृति की कढ़ाई पर कालिख जमी है. इसे लेकर एक फैन ने कमेंट किया- 'इनके घरों में भी कढ़ाई काली होती है क्या.' एक दूसरे शख्स ने लिखा- 'कढ़ाई इनकी भी काली है.' वहीं एक फैन ने लिखा- 'कढ़ाई तो गरीबों वाली है.'
किचन को लेकर फैंस ने दिया रिएक्शन
इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स कृकि खरबंदा के किचन पर भी कमेंट कर रहे हैं. एक शख्स ने लिखा- 'मुझे लगा मेरे ही घर का किचन नॉर्मल दिखता है, लेकिन यहां सेलिब्रिटीज का भी ऐसा लग रहा है.' एक दूसरे यूजर ने लिखा- 'अमीरों की रसोई भी ऐसी होती है जैसे नॉर्मल लोगों की, वाह.'
15 मार्च को हुई कृति-पुलकित की शादी
कृति खरबंदा ने 15 मार्च को अपने लॉन्ग टर्म बॉयफ्रेंड और एक्टर पुलकित सम्राट से शादी की. दोनों एक इंटीमेट सेरमेनी में पंजाबी रीति-रिवाजों से शादी के बंधन में बंधे. इस दौरान शादी में सिर्फ परिवार, करीबी रिश्तेदार और करीबी दोस्तों ने शिरकत की. कृति-पुलकित की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)