Kriti Sanon At Sita Gufa Mandir: कृति सेनन आखिरी बार कार्तिक आर्यन के साथ फिल्म 'शहजादा' में देखी गई थीं. अब वे अपनी अपकमिंग फिल्म 'आदिपुरुष' को लेकर सुर्खियों में हैं. फिल्म में कृति सीता के किरदार में नजर आएंगी और उनके साथ प्रभास राम का और सैफ अली खान रावण की भूमिका में दिखाई देंगे. 29 मई को फिल्म का ट्रैक 'राम सिया राम' रिलीज हुआ जिसे सचेत-परंपरा ने गाया है और मनोज मुंतशिर ने लिखा है. इसके बाद अब कृति सेनन नासिक में पंचवटी के सीता गुफा मंदिर पहुंचीं और देवी का मां का आशीर्वाद लिया.


कृति सेनन के ने मंदिर में जाकर आरती की और इस दौरान उनके साथ सचेत-परंपरा भी दिखाई दिए. सचेत-परंपरा राम सिया राम का उच्चारण करते हुए भक्ति में लीन दिखे. वहीं बता दें कि देवी मां की इस गुफा के बारे में कहा जाता है कि इस 'गुफा' ने भगवान राम और सीता को उनके वनवास के दौरान आश्रय दिया था. कृति ने सीता जी का आशीर्वाद लेने के बाद कालाराम मंदिर का दौरा किया और उन्होंने मंदिर में भजन और आरती की.






6 जून को रिलीज होगी आदिपुरुष
नासिक में पंचवटी की सीता गुफा मंदिर पहुंची कृति सेनन इस दौरान व्हाइट पेस्टल सलवार सूट में दिखाई दीं. माथे पर बिंदी और सिर पर दुपट्टा लिए कृति राम सिया राम का उच्चारण करते हुए भक्ति में लीन नजर आईं. वहीं परंपरा लाल रंग की साड़ी और सचेत लाल कुर्ता पहने दिखाई दिए. फिल्म आदिपुरुष का यह गीत 'राम सिया राम' भगवान राम और सीता के बंधन को महसूस कराने वाला है. अब फिल्म 6 जून को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी लेकिन उससे पहले 13 जून को न्यूयॉर्क में ट्रिबेका फेस्टिवल में दिखाई जाएगी


ट्रेलर को हुआ विवाद 
बता दें कि फिल्म आदिपुरुष का ट्रेलर रिलीज होने के बाद लोगों ने इसका काफी विरोध किया था. फिल्म में भगवान राम और हनुमान के लुक को लेकर विवाद पैदा हो गए थे और दर्शकों को फिल्म का एनीमेशन पसंद नहीं आया था, जिसके बाद मेकर्स को फिल्म में काफी बदलाव करने पड़े थे.


ये भी पढ़ें: Bade Achhe Lagte Hain 3 Upcoming Twist: ओह! तो ऐसे बनेगी राम और प्रिया की बात! इन दो शख्सियतों की वजह से आने वाला है कहानी में ट्विस्ट