Kriti Sanon- Kabir Bahia Dating Rumors: बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन ने भी दिवाली के त्योहार को अपनी फैमिली के साथ घर पर सेलिब्रेट किया. एक्ट्रेस ने अपने इंस्टा अकाउंट पर अपने दिवाली सेलिब्रेशन की तस्वीरें भी शेयर की हैं. वहीं एक तस्वीर ने लोगों का ध्यान खींचा है. दरअसल फोटो में एक्ट्रेस के रूमर्ड बॉयफ्रेंड कबीर बाहिया भी नजर आ रहे हैं. यानी कृति ने कबीर बाहिया संग दिवाली सेलिब्रेट की थी. इसी के साथ कयास लगाए जा रहे है कि कृति सेनन ने कबीर बाहिया संग अपना रिश्ता कंफर्म कर दिया है. हालांकि कृति ने कुछ भी ऑफिशियली अनाउंस नहीं किया है.


कृति सेनन ने रूमर्ड बॉयफ्रेंड कबीर बाहिया संग सेलिब्रेट की दिवाली
बता दें कि कृति सेनन ने अपने इंस्टाग्राम पर जो फोटो एलबम पोस्ट की है उसकी शुरुआत एक फैमिली तस्वीर के साथ हुई, जिसमें उनके पेरेंट्स राहुल और गीता सेनन के साथ-साथ उनकी एक्ट्रेस बहन नुपुर सेनन भी नजर आ रही हैं. इसके बाद एक सेल्फी में कृति और कबीर बहिया के साथ नूपुर और उनके बॉयफ्रेंड स्टेबिन बेन भी दिख रहे हैं.


तस्वीरों में अभिनेत्री नेवी ब्लू और गोल्ड सूट सेट में काफी प्यारी लग रही थीं वहीं उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड ने भी इलेक्ट्रिक ब्लू कुर्ता-पैंट सेट पहना था. तस्वीरों में उनके हेयर और मेकअप आर्टिस्ट एड्रियन जैकब्स और आसिफ अहमद भी थे. एक और तस्वीर में, फुकरे एक्टर वरुण शर्मा और कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ट्रेडिशनल कपड़ों में कृति संग नजर आ रहे हैं. इन फोटो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, “परिवार और दोस्तों के साथ दिवाली.  सभी को शुभ दिवाली!!!”


 






कैसे फैले कृति और कबीर के रिलेशनशिप में होने के रूमर्स?
कुछ टाइम पहले, कृति सेनन और कबीर बहिया ने अपने सोशल मीडिया इंटरेक्शन से हर किसी को हैरान कर दिया था. जिससे अफवाहें उड़ी थीं कि वे अपने रिश्ते की ऑनलाइन "सॉफ्ट-लॉन्चिंग" कर रहे हैं. दरअसल कबीर ने एक्ट्रेस की एक इंस्टाग्राम पोस्ट पर कमेंट किया था जिसके बाद कई लोगों को विश्वास हो गया कि दोनों अपने रूमर्ड रिलेशनशिप को कंफर्म कर सकते हैं.


बता दें कि ये अटकलें तब शुरू हुईं जब कृति ने यूपी टी20 सीजन 2 के लॉन्चिंग इवेंट से अपनी शानदार परफॉर्मेंस का एक बीटीएस वीडियो पोस्ट किया था. हालांकि इस रूमर्ड जोड़ी ने अभी तक इन अफवाहों पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है.


कृति सेनन वर्क फ्रंट
वर्क फ्रंट की बात करें तो कृति सेनन ने इस साल कृति को पहले तब्बू और करीना कपूर खान के साथ कॉमेडी-ड्रामा फिल्म क्रू में देखा गया था. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी. वहीं अब कृति की काजोल के साथ एक लीगल थ्रिलर फिल्म 25 अक्टूबर, 2024 को ओटीटी पर रिलीज हुई है. इस मूवी में कृति ने डबल रोल प्ले किया है.


ये भी पढ़ें:-Singham Again Box Office Collection Day 1: 'सिंघम अगेन' पर मां लक्ष्मी की हुई कृपा, बंपर हुई ओपनिंग, अजय देवगन की हाईएस्टर ओपनर बनी फिल्म