नई दिल्ली : अभिनेत्री कृति सेनन ने मंगलवार को हिंदी फिल्म जगत में अपने करियर के तीन साल पूरे कर लिए और उन्होंने कहा कि यह उनके जीवन की खास यात्रा रही है. उन्होंने कहा, "तीन साल मेरे जीवन की सबसे विशेष यात्राओं में से हैं. 'हीरोपंती' के तीन साल, मेरे तीन साल."






कृति ने सब्बीर खान की एक्शन रोमांस पर आधारित फिल्म 'हीरोपंती' के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद वह रोहित शेट्टी की 'दिलवाले' में वरुण धवन, शाहरुख खान और काजोल के साथ दिखाई दीं.

फिलहाल वह अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के साथ दिनेश विजन द्वारा निर्देशित फिल्म 'राब्ता' के लिए तैयार हैं. वह निर्देशक अश्विनी अय्यर तिवारी की 'बरेली की बर्फी' में अभिनेता आयुष्मान खुराना और राजकुमार राव के साथ भी दिखाई देंगी.