बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सैनन ने कहा कि फिल्म 'सत्ते पे सत्ता' के रीमेक का हिस्सा बनके उन्हें खुशी होगी. फिल्म का निर्देशन फराह खान कर रही हैं. मीडिया में ऐसी खबरें हैं कि 1982 की मूल फिल्म की अभिनेत्री रंजीता कौर की भूमिका कृति सैनन निभा सकती हैं. हालांकि, उन्होंने कहा कि इसके लिए उन्हें अभी तक किसी ने नहीं पूछा है. फराह खान ने कहा है कि वह जल्दी ही फिल्म को लेकर एक घोषणा करने वाली हैं.


क्या आप फिल्म का हिस्सा हैं, इसके जवाब में कृति ने कहा, "मुझे ऐसा करके खुशी होगी, लेकिन सच कहूं तो मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है."


यह साल कृति के लिए काफी व्यस्थ रहा. उन्होंने कई सफल फिल्में दीं, जिसमें 'लुका-छिपी' और 'हाउसफुल 4' शामिल हैं. वहीं पिछले हफ्ते ही उनकी फिल्म 'पानीपत' रिलीज हुई है. वहीं 'पीत पत्नी और वो' फिल्म में भी उन्होंने एक कैमियो किया है. 'पानीपत' में कृति सदाशिव राव भाऊ (अर्जुन कपूर) की पत्नी पार्वती बाई की भूमिका में हैं.


फिल्म वर्तमान में राजा सूरजमल के चित्रण को लेकर विवादों में घिरी हुई है, लेकिन कृति ने अपनी भूमिका को मिली प्रतिक्रिया से खुशी जाहिर की है.


यहां पढ़ें



'सेक्स पसंद' होने वाले डायलॉग पर भूमि ने दिया ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब- "मैं आज की लड़की हूं..."


Box Office: 'पति पत्नी और वो' ने 'पानीपत' को पछाड़ा, कार्तिक की फिल्म ने दोगुनी से भी ज्यादा कमाई


Box Office: 'पति-पत्नी और वो' ने की शानदार ओपनिंग, पहले दिन कमाए इतने करोड़ रुपए