Kriti Sanon Mother Reaction On Adipurush:  रामायण पर आधारित फिल्म 'आदिपुरुष' रिलीज के बाद से ही लोगों के निशाने पर है. कहीं फिल्म के टपोरी डायलॉग्स को लेकर खरी खोटी सुनाई जा रही है तो कहीं वीएफएक्स और राम, सीता व हनुमान की कास्ट्यूम को आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. फिल्म में भगवान हनुमान के डायलाग्स पर खूब बवाल मचा. हालांकि डायलॉग को अब बदल दिया गया है. फिर भी विवाद कम नहीं हो रहा. इन सभी हंगामे के बीच अब फिल्म में सीता माता का रोल प्ले करने वाली एक्ट्रेस कृति सेनन की मां का रिएक्शन सामने आया है.


कृति सेनन की मां ने किया फिल्म का सपोर्ट
फिल्म में कृति सेनन को भी उनके मॉडर्न लुक के लिए आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. इसी बीच अब उनकी मां गीता सेनन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर की गई पोस्ट में लिखा, 'जय श्री राम. जाकी रही भावना जैसी, प्रभु मूरत तिन तैसी...' इसका अर्थ है कि अच्छी सोच और दृष्टि से देखो तो सृष्टि सुंदर ही दिखाई देगी. भगवान राम ने ही हमें सिखाया है कि शबरी के बेर में उसका प्रेम देखो, ना कि ये कि वो जूठे थे. इंसान की गलतियों को नहीं, उसकी भावनाओं को समझो.'





धमाकेदार आगाज के बाद फिल्म को बजट निकालने में फूल रही सांस
ओम राउत के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘आदिपुरुष’ ने अपनी रिलीज के पहले दिन हिंदी सिनेमा की सबसे बड़ी ओपनिंग जुटाने वाली फिल्म का रिकॉर्ड अपने नाम किया था. हालांकि धमाकेदार आगाज के बाद ‘आदिपुरुष’ के कलेक्शन में गिरावट आनी शुरू हो गई. दरअसल फिल्म से जुड़े विवादों ने इसकी कमाई पर भी असर डाला. रविवार को 69.1 करोड़ की शानदार बिजनेस करने वाली ‘आदिपुरुष’ ने सोमवार को महज 16 करोड़ की कमाई की थी. वहीं मंगलवार को फिल्म का कारोबार और घट गया और इसने बॉक्स ऑफिस पर 10.70 करोड़ रुपये कमाए. अब फिल्म के बुधवार यानी रिलीज के 6ठे दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े भी आ गए हैं जो बेहद झटका देने वाले हैं


विवादों का कलेक्शन पर पड़ा असर
सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘आदिपुरुष’ बुधवार यानी अपनी रिलीज के छठे दिन बॉक्स ऑफिस पर महज 7.50 करोड़ ही जुटा पाई. यानी बुधवार को एक बार फिर ‘आदिपुरुष’ की कमाई में भारी गिरावट आई है. हालांकि फिल्म ने 250 करोड़ की कलेक्शन का आंकड़ा पार कर लिया है और इसी के साथ भारत में इसकी कुल कमाई अब 255.30 करोड़ रुपये हो गई है.


यह भी पढ़ें: Adipursh की डूबती नैया को बचाने के लिए मेकर्स ने उठाया ये कदम, इतने सस्ते मिलेंगे 3D के टिकट्स