स्टेज पर पसीने से परेशान Prabhas को Kriti Sanon ने दिया अपना दुपट्टा, वायरल हो रहा दोनों का ये क्यूट Video
Kriti Senon And Prabhas Video: कृति सेनन और प्रभास हाल ही में अपनी अगली फिल्म 'आदिपुरुष' के टीजर लॉन्च पर पहुंचे थे इस दौरान दोनों की खूबसूरत वीडियो सामने आई हैं.
![स्टेज पर पसीने से परेशान Prabhas को Kriti Sanon ने दिया अपना दुपट्टा, वायरल हो रहा दोनों का ये क्यूट Video Kriti Sanon offers her dupatta to Prabhas to wipe off his sweat at Adipurush स्टेज पर पसीने से परेशान Prabhas को Kriti Sanon ने दिया अपना दुपट्टा, वायरल हो रहा दोनों का ये क्यूट Video](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/04/86e1593ab63602f9f94185dacb123c5f1664860416548368_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kriti Senon And Prabhas Video: कृति सेनन और प्रभास हाल ही में अपनी अगली फिल्म 'आदिपुरुष' के टीजर लॉन्च पर पहुंचे थे इस दौरान दोनों की खूबसूरत वीडियो सामने आई हैं. टीजर लॉन्च करने के लिए स्टेज साझा करते दिखे थे और इस दौरान दोनों की कैमेस्ट्री काफी खूबसूरत लगी. दरअसल फिल्म के टीजर का कार्यक्रम खुले मैदान में था और इस दौरान वहां काफी गर्मी थी. ऐसे में कैमरा को पोज देते समय स्टेज पर मौजूद सितारे पसीने में नहां रहे थे. ऐसे में जब कृति की नजर प्रभास पर पड़ी तो उन्होंने अपना दुपट्टा उन्हें ऑफर किया.
स्टेज से सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि प्रभास बार-बार अपने हाथों से पसीना पोंछने की कोशिश कर रहे हैं और उन्हें ऐसा करते देख कृति ने तुरंत उन्हें अपने दुपट्टे से पसीना पोंछने के लिए कहा. हालांकि प्रभास कैमरे को पोज देते समय कृति की इस पेशकश को देख ही नहीं पाए. अब ऐसे में कृति सेनन का ये खास अंदाज उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है.
#KritiSanon Giving Her Saree To #Prabhas To Sweep His Sweat
— North Prabhas FC (@NorthPrabhasFC) October 2, 2022
Great Bonding 👏#Adipurush pic.twitter.com/eTwJKtBONZ
ट्रेलर लॉन्च से पहले, प्रभास ने फिल्म में काम करने के अपने अनुभव को साझा किया और खुलासा किया कि वह भगवान राम की मुख्य भूमिका निभाने के लिए "डर गए" थे. उन्होंने कहा, "हम आदिपुरुष के लिए भगवान राम का आशीर्वाद लेने के लिए यहां हैं. मैं वास्तव में इस किरदार को करने से डर गया था. मैंने तीन दिनों के बाद ओम को फोन किया और कहा कि अगर मैं कुछ गलती करता हूं ... बहुत प्यार, सम्मान और डर के साथ हम यह फिल्म की. भगवान राम हमें आशीर्वाद दें." ओम राउत का निर्देशन 12 जनवरी, 2023 को रिलीज़ होने वाला है. प्रभास और कृति के अलावा, फिल्म में लंकेश के रूप में सैफ अली खान और लक्ष्मण के रूप में सनी सिंह भी हैं. फिल्म, जो भारतीय महाकाव्य रामायण का एक भारतीय रूपांतरण है, में प्रभास भगवान राम और कृति सीता के रूप में हैं.
आदिपुरुष को भूषण कुमार और कृष्ण कुमार, ओम राउत, प्रसाद सुतार और राजेश नायर का समर्थन प्राप्त है. फिल्म हिंदी, तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ सहित कई भाषाओं में रिलीज होगी.
ये भी पढ़ें:
KBC 14 में आई कंटेस्टेंट ने अमिताभ और जया बच्चन को लेकर लगा लिया ऐसा अनुमान, बिग बी ने दिया रिएक्शन
ऐसा था Rajesh Khanna का स्टारडम, जब अस्पताल में भर्ती हुए तो फिल्ममेकर्स ने उठा लिया था ये कदम!
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)