'आदिपुरुष' के VFX की आलोचना पर कृति सेनन ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- '1 मिनट 35 सेकंड का टीजर सब कुछ नहीं दिखा सकता'
Kriti Sanon: कृति सेनन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'भेड़िया' के प्रमोशन में बीजी हैं. इन सबके बीच एक्ट्रेस ने आदिपुरुष' के वीएफएक्स को लेकर भी बात की और कहा कि फिल्म में और भी बहुत कुछ है.
Kriti Sanon Adipurush VFX: 'भेड़िया' एक्ट्रेस कृति सेनन की फिल्म ‘आदिपुरुष’ भी जल्द ही रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में कृति के साथ साउथ सुपरस्टार प्रभास और बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान भी अहम किरदार में नजर आएंगे. वहीं कुछ दिन ‘आदिपुरुष’ का टीजर रिलीज किया गया था जिसे लेकर काफी हंगामा खड़ा हो गया था वहीं फिल्म 'आदिपुरुष' के वीएफएक्स को लेकर हो रहे विवाद के बीच, कृति सेनन ने इस पर बात की.
फिल्म में और भी बहुत कुछ है
एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि फिल्म में और भी बहुत कुछ है क्योंकि यह भारतीय इतिहास और धर्म को पूरी तरह से नए तरीके से दुनिया को दिखाती है. उन्होंने यह भी खुलासा किया कि फिल्म के महत्व की वजह से मेकर्स को फिल्म को सही बनाने में ज्यादा टाइम की जरूरत है. ओम राउत द्वारा निर्देशित और एपिक रामायण पर बेस्ड, 'आदिपुरुष' के टीज़र को खराब वीएफएक्स क्वालिटी की वजह से नेटिज़न्स ने काफी ट्रोल किया था. आलोचना की वजह से मेकर्स को बाद में फिल्म की रिलीज टालनी पड़ी है.
'आदिपुरुष' पर पूरी टीम को गर्व है
जल्द 'भेड़िया' में नज़र आने वाली कृति ने कहा कि 'आदिपुरुष' एक ऐसी फिल्म है जिस पर टीम के सभी लोगों को बेहद गर्व है. कृति ने ये भी कहा कि एपिक फिल्म एक ग्रैंड कैनवास पर है और हमारी हिस्ट्री का हिस्सा भी है. एक्ट्रेस को लगता है कि फिल्म को सही तरीके से और बेहतरीन तरीके से रिलीज किया जाना चाहिए क्योंकि निर्देशक ओम राउत और पूरी टीम ने ऐसा ही सोचा था.
'आदिपुरुष' में सीता के किरदार में नजर आएंगी कृति
बता दें कि फिल्म में कृति ‘सीता’ के किरदार में नजर आएंगी. वहीं एक्ट्रेस ने जोर देकर कहा कि एक मिनट 35 सेकंड का टीजर सब कुछ नहीं दिखा सकता है और फिल्म में और भी बहुत कुछ है जिस पर डायरेक्टर को काम करने की जरूरत है और इसके लिए समय चाहिए. कृति ने ये भी कहा कि 'आदिपुरुष' टीम में हर कोई बेस्ट शॉट देना चाहता है क्योंकि यह हमारी हिस्ट्री को जानने का, हमारे धर्म को ग्लोबली दिखाने का एक मौका है. उनका मानना है कि डायरेक्टर ओम राउत फिल्म के लिए सब कुछ करेंगे जिसकी उसे जरूरत है क्योंकि दिल और आत्मा राइट प्लेस पर हैं.
पहले जनवरी में रिलीज होनी थी 'आदिपुरुष'
'आदिपुरुष' पहले जनवरी में बड़े पर्दे पर आने वाली थी, लेकिन बाद में रिलीज की तारीख 16 जून कर दी गई. मच अवेटेड फिल्म में प्रभास, सैफ अली खान और सनी सिंह भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं.भूषण कुमार, ओम, प्रसाद सुतार और राजेश नायर द्वारा निर्मित, बड़े बजट की फिल्म IMAX और 3D संस्करणों में हिंदी, तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज़ किया जाएगा. आदिपुरुष टीम इस प्रोजेक्ट पर दोबारा काम कर रही है और सुनने में आ रहा है कि वीएफएक्स पर फिर से करीब 100-150 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे.
यह भी पढ़ें- Alia Bhatt के मां बनने के बाद बहन Shaheen Bhatt ने शेयर की फोटो, मां सोनी राजदान ने किया ये कमेंट