कृति सेनन लॉकडाउन के दौरान कविताएं लिख रही हैं. वह स्कूल के दिनों से ही लिखती ही आ रही हैं. अब कृति ने कविता के जरिए अपने बारे में कहा है. कृति ने कुछ घंटे पहले एक क्रिप्टिक कविता इंस्टाग्राम पर लिखी है. जिसका मतलब कुछ इस तरह है, "और एक झूठी हंसी के बीच वह आगे बढ़ने का दिखावा करता है, उसकी आखों की शेड वास्तविकता के आंसू हैं और उसके सभी को भ्रमों को तोड़ता है."


कृति के इस क्रिप्टिक कविता को उनके फैंस सुशांत सिंह राजपूत से जोड़ कर देख रहे हैं. सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड के एक महीना पूरा हो चुका है और उनके फैंस का मानना है कि वह सुशांत को मिस कर रही हैं. कृति की इस पोस्ट पर एक फैन लिखा, 'मैं जानती हूं आप अभी सुशांत सिंह राजपूत को याद कर रही हैं.' वहीं एक यूजर ने लिखा,'मैम हम जानते हैं कि आप टूट गई हैं लेकिन मैम मजबूत बनिए.' एक और यूजर ने उनके पोस्ट पर लिखा,'आप सुशांत सिंह राजपूत की सच्ची दोस्त हैं.'


यहां देखिए कृति सेनन का क्रिप्टिक पोस्ट-





सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून 2020 को सुसाइड कर लिया था. कृति सेनन ने उनकी मौत से काफी दुखी हुई थीं और उन्होंने इंस्टाग्राम पर बहुत ही भावुक पोस्ट लिखा था. कृति सेनन ने इंस्टाग्राम पर सुशांत सिंह राजपूत के लिए अपनी पुरानी तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, ''सुश...मुझे पता था कि आपका शानदार दिमाग आपका सबसे अच्छा दोस्त और सबसे बड़ा दुश्मन था. लेकिन ये जानकर मैं पूरी तरह से टूट चुकी हूं कि तुम्हारी जिंदगी में एक ऐसा पल आया जहां तुम्हें जिंदा रहने के बजाय मरना आसान लगा.''


एक्ट्रेस ने आगे लिखा, ''काश तुम्हारे आसपास लोग होते, जिनके साथ तुम अपने उन पलों को शेयर कर पाते. काश तुमने उन लोगों को ये झटका नहीं दिया होता, जिन्होंने तुमसे बहुत प्यार किया. काश मैं उसे जोड़ सकती जो तुम्हारे अंदर टूट गया था. लेकिन मैं नहीं कर सकी...मैं इतनी सारी चीजों की कामना करती हूं. मेरे दिल का एक हिस्सा आपके साथ ही चला गया है और एक हिस्सा तुम्हें हमेशा जिंदा रखेगा. मैंने कभी तुम्हारी खुशी के लिए प्रार्थना करना बंद नहीं किया और न ही कभी करूंगी.''


38 साल पहले जुलाई के महीने में ही अस्पताल में भर्ती हुए थे अमिताभ, जीने की जिद ने जिताया