Kriti Sanon के प्रोडक्शन हाउस का Sushant Singh Rajput से है कनेक्शन, फैंस ने किया एक्टर की इस थ्योरी से रिलेट
Kriti Sanon Production House: कृति सेनन ने अपने प्रोडक्शन हाउस से पहली फिल्म की अनाउंसमेंट कर दी है. इस फिल्म में कृति के साथ काजोल नजर आएंगी.
![Kriti Sanon के प्रोडक्शन हाउस का Sushant Singh Rajput से है कनेक्शन, फैंस ने किया एक्टर की इस थ्योरी से रिलेट Kriti Sanon production house connection with sushant singh rajput fans related with actors blue butterfly theory Kriti Sanon के प्रोडक्शन हाउस का Sushant Singh Rajput से है कनेक्शन, फैंस ने किया एक्टर की इस थ्योरी से रिलेट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/06/a12762247c3744ec5857cc347eabadaa1688617146323355_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kriti Sanon Production House: बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन इंडस्ट्री में धमाल मचा रही हैं. वह लंबे समय से इंडस्ट्री में काम कर रही हैं और अब उन्होंने अपना एक लेवल बढ़ा लिया है. कृति अब एक्ट्रेस के साथ प्रोड्यूसर भी बन गई हैं. उन्होंने अपना प्रोडक्शन हाउस लॉन्च किया है. कृति ने बहन नुपूर के साथ मिलकर प्रोडक्शन हाउस लॉन्च किया है. उनके इस प्रोडक्शन हाउस का नाम ब्लू बटरफ्लाई फिल्म्स है. कृति के प्रोडक्शन हाउस का कनेक्शन सुशांत सिंह राजपूत से है. फैंस ने ये कनेक्शन ढूंढ निकाला है. ये कनेक्शन प्रोडक्शन हाउस के नाम से है.
कृति सेनन इन दिनों अपनी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म आदिपुरुष को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. ओम राउत के डायरेक्शन में बनीं आदिपुरुष में प्रभास अहम किरदार निभाते नजर आए हैं. ये फिल्म ऑडियन्स को खास पसंद नहीं आई है. इसी बीच कृति ने प्रोडक्शन हाउस लॉन्च कर दिया है.
कृति ने शेयर किया पोस्ट
कृति ने अपने प्रोडक्शन हाउस के लॉन्च के साथ इसके तले बनने वाली फिल्म की भी अनाउंसमेंट कर दी है. वह 9 साल बाद काजोल के साथ काम करने जा रही हैं. इस फिल्म का नाम दो पत्ती है. जिसमें काजोल और कृति साथ में नजर आएंगी. ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.
फैंस ने ढूंढा सुशांत कनेक्शन
फैंस ने कृति सेनन के ब्लू बटरफ्लाई नाम को सुशांत सिंह राजपूत से कनेक्शन ढूंढ लिया है. कृति और सुशांत बहुत अच्छे दोस्त हैं. दोनों ने फिल्म राबता में साथ में काम किया था. कृति अक्सर सुशांत को उनके निधन के बाद याद करती रहती हैं. सुशांत अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के कैप्शन में ब्लू बटरफ्लाई का इस्तेमाल करते थे. एक बार फैन ने उनसे पूछा भी था कि वह ब्लू बटरफ्लाई का इस्तेमाल क्यों करते हैं. जिसके बाद सुशांत ने इसका मतलब बताया था.
कृति के पोस्ट पर किए कमेंट
प्रेोडक्शन हाउस के अनाउंसमेंट के बाद कृति के पोस्ट पर फैंस ने कमेंट किए. एक फैन ने लिखा- सुशांत सिंह राजपूत अपने पोस्ट में ब्लू बटरफ्लाई इमोजी का इस्तेमाल करते थे. वहीं दूसरे फैन ने लिखा- ब्लू बटरफ्लाई सुशांत का प्रतीक है.
वर्कफ्रंट की बात करें तो कृति सेनन जल्द ही करीना कपूर और तब्बू के साथ फिल्म में नजर आने वाली हैं. इसके अलावा वह टाइगर श्रॉफ के साथ गणपत में नजर आएंगी. शाहिद कपूर के साथ भी उनकी एक फिल्म पाइपलाइन में है.
ये भी पढ़ें: राजीव सेन से तलाक के बाद ब्रेकअप सॉन्ग पर डांस करती दिखीं चारू असोपा, यूजर्स बोले- 'बकवास बंद करो'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)