Adipurush पर विवाद के बीच कृति सेनन ने शेयर किए वीडियो, लिखा- 'सिर्फ तालियों पर है फोकस'
Adipurush Controversy: कृति ने अपने इंस्टाग्राम पर 'आदिपुरुष' को मिल रही वाहवाही और हूटिंग की वीडियोज शेयर की हैं. वीडियोज को शेयर करते हुए कृति सेनन ने कैप्शन में एक खास नोट लिखा है.
Kriti Sanon Reaction On Adipurush Controversy: 'आदिपुरुष' की रिलीज के बाद से ही विवाद हो रहा है. फिल्म के डायलॉग और किरादरों को लेकर काफी आपत्ति जताई गई है. इन सबके बीच अब फिल्म में जानकी का रोल पले करने वाली एक्ट्रेस कृति सेनन ने अपना रिएक्शन दिया है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर की है लेकिन उनके फैंस उनकी फीलिंग्स भाप गए हैं. दरअसल कृति सेनन ने पोस्ट के जरिए पॉजिटिविटी जाहिर की है.
कृति ने शेयर की वीडियो
कृति ने अपने इंस्टाग्राम पर 'आदिपुरुष' को मिल रही वाहवाही और हूटिंग की वीडियोज शेयर की हैं. इन वीडियोज में फिल्स से प्रभास, सनी, सैफ अली खान और कृति के सीन्स हैं जिनपर दर्शक खूब तालियां बजा रहे हैं. वीडियोज को शेयर करते हुए कृति सेनन ने कैप्शन में लिखा- 'चीयर्स और क्लैप्स पर फोकस कर रही हूं! जय सिया राम...' इस तरह कृति ने बता दिया है कि अब वे आदिपुरुष पर हो रहे विवाद और नेगेटिव रिव्यू पर ध्यान नहीं देने वाली हैं.
View this post on Instagram
मेकर्स ने लिखा नेपाल को माफीनामा
बता दें कि कृति सेनन और प्रभास स्टारर फिल्म को अपने डायलॉग्स की वजह से काफी विरोध का सामना करना पड़ रहा है. यहां तक कि नेपाल में 'आदिपुरुष' में सीता को भारत की बेटी बताने के चलते न सिर्फ 'आदिपुरुष' को बल्कि सभी हिंदी फिल्मों की स्क्रीनिंग बैन कर दी गई है. जिसके बाद मेकर्स ने माफीनामा लिखकर नेपाल फिल्म डेवलेपमेंट बोर्ड और काठमांडू के मेयर बालेन शाह से माफी मांगी है.
माफी माग्दै ‘आदिपुरुष’ निर्माताको मेयर बालेन @ShahBalen लाई पत्र !🙏🙏 pic.twitter.com/Ad45SX3P2m
— सुमन !! (@SGnepal) June 18, 2023
माफीनामे में मेकर्स की तरफ से नेपाल फिल्म डेवलेपमेंट बोर्ड से उनकी धार्मिक भावनाएं आहत करने के लिए माफी मांगी गई है और फिल्म को सिर्फ एक आर्ट के तौर पर देखे जाने की भी अपील की गई है. इसके साथ ही 'सीता' को 'भारत की बेटी' बताने वाले डायलॉग और राम के किरदार को लेकर भी मेकर्स ने सफाई पेश की है.