टीशर्ट, शॉर्ट्स में कंफर्टेबल महसूस करती हैं कृति सैनन, कहा- मेरे लिये आराम पहले आता है
इसी शुक्रवार कृति की फिल्म अर्जुन पटियाला सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. इसमें कृति के साथ वरुण दिलजीत दोसांझ मुख्य भूमिका में हैं.
नई दिल्ली: अभिनेत्री कृति सैनन का कहना है कि वह परिधान के मामले में नयी चीजों को आजमाने में पीछे नहीं हटतीं . एफडीसीआई इंडिया कुटूर वीक (आईसीडब्ल्यू) 2019 में बृहस्पतिवार को फैशन डिजाइनर श्यामल एवं भूमिका के लिये शोस्टॉपर बनीं कृति ने कहा, ‘‘मेरे लिये परिधान में आराम महसूस होना अहम है.’’
कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा, ‘‘मैं बहुत मूडी हूं. कभी कभी जब मैं बिल्कुल भी कोशिश नहीं करना चाहती और कुछ ऐसा पहनना चाहती हूं जो आरामदायक हो, तो मैं टीशर्ट, शॉर्ट्स को चुनती हूं क्योंकि उसमें मैं अधिक आराम महसूस करती हूं. मेरे लिये आराम पहले आता है.’’
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे यह भी लगता है कि आपका निजी स्टाइल जो भी हो इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, आपको प्रयोग के लिये तैयार रहना चाहिए. कुछ नया कोशिश करें क्योंकि जब तक आप इसे करेंगे नहीं तो आपको पता नहीं चलेगा कि आप पर क्या फबता है.’’
इसी शुक्रवार कृति की फिल्म अर्जुन पटियाला सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. इसमें कृति के साथ वरुण दिलजीत दोसांझ मुख्य भूमिका में हैं.