(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
जिस स्कूल में पढ़ीं कृति सेनन वहीं के स्टूडेंट्स को अब दिखाएंगी 'आदिपुरुष', बुक किया 300 सीटों वाला मल्टीप्लेक्स
Kriti Sanon Book Show For Adipurush: कृति सनोन 21 जून को दिल्ली पब्लिक स्कूल के छात्रों को 'आदिपुरुष' दिखाएंगी. इस दौरान कृति के साथ उनकी फैमिली भी होगी. उन्होंने एक मल्टीप्लेक्स में शो बुक किया है.
Kriti Sanon Book Show For Adipurush: 'आदिपुरुष' के लगातार विरोध के बाद भी फिल्म में लीड रोल में नजर आईं कृति सेनन के जज्बे बुलंद हैं. जहां कृति सेनन ने हाल ही में सोशल मीडिया पर फिल्म को मिलने वाले पॉजीटिव रिस्पॉन्स पर ध्यान देने की बात कही थी तो वहीं अब उन्होंने आरकेपुरम के दिल्ली पब्लिक स्कूल, जहां से उन्होंने पढ़ाई की है वहां के स्टूडेंट्स को 'आदिपुरुष' दिखाने का फैसला किया है.
ओम राउत की फिल्म 'आदिपुरुष' रिलीज से पहले से ही विवादों में घिरी हुई है. हालांकि अपनी रिलीज के बाद फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा परफॉर्म किया है. ये बात और है कि फिल्म ने कहीं न कहीं ऑडियंस की धार्मिक भावनाओं को आहत किया है जिससे दर्शक निराश हो गए हैं.
मल्टीप्लेक्स में किया शो बुक
बॉलीवुड हंगामा की खबर के मुताबिक कृति सेनन 21 जून को दिल्ली पब्लिक स्कूल के छात्रों को 'आदिपुरुष' दिखाएंगी. इस दौरान कृति के साथ उनकी फैमिली भी होगी. इसके लिए उन्होंने दिल्ली के एक मल्टीप्लेक्स में एक शो बुक किया है. हालांकि अभी तक इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है कि एक्ट्रेस कितने स्टूडेंट्स को फिल्म दिखाएंगी.
फिल्म देखने के लिए एक्साइटेड हैं स्टूडेंट्स
बॉलीवुड हंगामा के सूत्रों ने कहा-'स्क्रीनिंग में कितने स्टूडेंट्स शामिल होंगे. कृति सेनन ने जिस ऑडिटोरियम में शो बुक किया है उसमें 300 सीटें हैं इसलिए भारी भीड़ हो सकती है. स्टूडेंट्स कृति की मौजूदगी में फिल्म देखने के लिए एक्साइटेड हैं. जानकारी के मुताबिक कृति उनसे बातचीत भी कर सकती हैं.
कृति की इन फिल्मों का फैंस को इंतजार
बता दें कि कृति लंबे समय से 'आदिपुरुष' में बिजी थीं और अब वे 'द क्रू' में दिखाई देंगी. उनकी ये फिल्म इसी साल 20 सितंबर को रिलीज की जाएगी. फिल्म में उनके साथ करीना कपूर खान और तब्बू भी नजर आएंगी. इसके अलावा दर्शकों को उनकी फिल्म 'गणपत' का भी इंतजार हैं जिसमें वे टाइगर श्रॉफ के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी.
ये भी पढ़ें: ‘आदिपुरुष’ विवाद पर अब 'रामायण' की 'सीता' ने तोड़ी चुप्पी, दीपिका चिखलिया बोलीं- 'रामायण नहीं है मनोरंजन का साधन'