'आदिपुरुष' में सुपरस्टार प्रभास के अपॉजिट होंगी कृति सेनन, निभाएंगी 'सीता' का किरदार -रिपोर्ट्स
सुपरस्टार प्रभास की अगली फिल्म 'आदिपुरुष' में बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन को 'सीता' का किरदार निभाने का मौका मिला है. वह इसमें प्रभास के अपॉजिट होंगी. इससे पहले सैफ अली खान भी इस फिल्म से जुड़ चुके हैं और वह इसमें 'लंकेश' का किरदार निभाएंगे.
सुपरस्टार प्रभास ने लॉकडाउन के बीच अगस्त में अपनी अगली फिल्म 'आदिपुरुष' का पोस्टर फैंस के साथ शेयर किया था. फिल्म के पोस्टर से खुलासा हुआ था कि यह रामायण से प्रेरित है. फिल्म में वह राम का किरदार निभा रहे हैं. इसके बाद फिल्म में बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान भी जुड़े हैं. काफी ढूंढ़ने और विचार करने के बाद मेकर्स सैफ अली खान के नाम पर मोहर लगाई.
सैफ अली खान फिल्म में विलेन यानी 'रावण' का किरदार निभाएंगे. उनके किरदार का नाम लंकेश होगा. फिल्म में सीता के किरदार को लेकर कई एक्ट्रेस के नाम को लेकर चर्चा रही, जिनमें अनुष्का शेट्टी, अनुष्का शर्मा और कीर्ति सुरेश समेत साउथ और बॉलीवुड की कई एक्ट्रेस के नाम पर विचार किया गया. लेकिन मेकर्स ने कृति सेनन के नाम पर मोहर लगाई है. यानी फिल्म में 'सीता' का किरदार कृति सेनन निभाएंगी.
कृति सेनन निभाएंगी सीता का किरदार
फिल्म की शूटिंग अगले साल जनवरी से शुरू होनी है. मुंबई मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, हिंदी और तेलुगु इंडस्ट्री में कई नामों पर विचार करने के बाद मेकर्स ने फिल्म में कृति को लेने का फैसला किया है. वह फिल्म में सम्मानीय और शांत स्वभाव वाली सीता का किरदार निभाएंगी. फिल्म की शूटिंग जवनरी से होगी और ज्यादातर शूटिंग क्रोमा पर होगी.
वीएफएक्स के लिए कई एक्सपर्ट्स से बात
फिल्म में वीएफएक्स के इस्तेमाल के लिए डायरेक्टर ओम राउत और प्रोड्यूसर भूषण कुमार अंतराष्ट्रीय स्तर के बड़े एक्सपर्ट्स से बात कर रहे हैं. इन एक्सपर्ट्स ने 'अवतार' और 'स्टार वॉर्स' जैसी फिल्मों के वीएफएक्स का काम किया है. ओम राउत ने बतौर डायरेक्टर फिल्म तान्हाजीः द अनसंग वॉरियर डेब्यू किया. फिल्म सुपरहिट हुई थी.
यहां देखिए 'आदिपुरुष' का पोस्टर-
View this post on Instagram
कई भाषाओं में होगी रिलीज
बता दें कि 'आदिपुरुष' में हिंदी और तेलुगु में शूट होगी. इसे तमिल, मलयालम, कन्नड़ और कई अंतरराष्ट्रीय भाषाओं में डब करके रिलीज किया जाएगा. फिल्म अभी प्री प्रोडक्शन स्टेज में है और साल 2021 से इसकी शूटिंग शुरू होगी और 11 अगस्त 2022 को इसे रिलीज किया जाएगा. फिल्म को भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, ओम राउत, प्रसाद सुतार और राजेश नायर प्रोड्यूस कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-
Video: सना खान ने सास के हाथों से खाई बिरयानी, पति अनस सईद के साथ लिए लॉन्ग ड्राइव के मजे
The Kapil Sharma Show: जानिए शो के कालाकार हर एपिसोड के लिए कितनी फीस लेते हैं