Kriti Sanon On Flop Film: बॉलीवुड की टॉप लिस्टर्स एक्ट्रेस में शुमार कृति सेनन आज अपना 32वां जन्मदिन मना रही हैं. इंजीनियरिंग से मॉडलिंग और फिर एक्टिंग में आईं कृति का इंडस्ट्री में कोई बैकग्राउंड नहीं था. उन्होंने अपने दम पर ही अपना करियर बनाया है. अपने छोटे से फिल्मी करियर में कृति ने हीरोपंती, बरेली की बर्फी, लुका छुपी और दिलवाले जैसी हिट फिल्में दी हैं. लेकिन इसके साथ ही कृति की कुछ फिल्मों का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा. जैसे बच्चन पांडे के लिए कृति ने काफी मेहनत की लेकिन फिल्म कुछ खास करिश्मा दिखा नहीं पाई. 


‘बॉलीवुड हंगामा’ से बातचीत के दौरान कृति ने बताया, ’इतनी मेहनत के बाद जब फिल्में अच्छा प्रदर्शन नहीं करती तो कैसा लगता है और वो इस ट्रॉमा को कैसे झेलती हैं’. कृति ने बताया कि ‘बच्चन पांडे’ के फ्लॉप होने के बाद मैं काफी उदास हुई थी, काफी रोई थीं. मैंने वो सब कुछ किया था जो एक आम आदमी करता है. 


''आपको भले ही मैं स्क्रीन पर और इंटरव्यू में काफी स्ट्रांग दिखती हूं, लेकिन जब मुझे रोना होता हैं मैं रोती हूं, जब मुझे किसी से बात करने का मन नहीं करता मैं बात नहीं करती. मुझे लगता है कि अपने इमोशन का सामना करना भी बहुत जरूरी है'. साथ ही कृति ने बताया कि जब वो छोटी थी तब अपने बर्थडे को लेकर काफी उत्साहित रहती थीं. उन्हें सरप्राइज पसंद थे. लेकिन अब वो अपने बर्थडे प्लानिंग का कोई तनाव नहीं लेना चाहती हैं. बर्थडे का दिन उन्हें काफी ओवररेटेड लगता है. वो बर्थडे पर कोई प्लान नहीं बनाती हैं.


आपको बता दें कि कृति ने 2014 में उन्होंने तेलुगू साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म नेनोक्काडाइन से सुपरस्टार महेश बाबू के ऑपोजिट एक्टिंग डेब्यू किया था. वहीं बॉलीवुड में भी इसी साल उनकी पहली फिल्म 'हीरोपंती' रिलीज हुई थी. जिसमें वे टाइगर श्रॉफ के ऑपोजिट नजर आई थीं. इस फिल्म के लिए उन्होंने बेस्ट फीमेल डेब्यू का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी जीता था. आज कृति बॉलीवुड की टॉप लीड एक्ट्रेसेस में से एक हैं. 


यह भी पढ़ें: 


Animal में इतना क्रूर किरदार निभाने जा रहे हैं Ranbir Kapoor, स्क्रिप्‍ट सुन कर रह गए थे दंग