Kriti Sanon Post: कृति सेनन हाल ही में नेशनल अवॉर्ड जीतने को लेकर सुर्खियों में थीं. उन्हें फिल्म 'मिमी' के लिए बेस्ट एक्ट्रेस के खिताब से नवाजा गया था. वहीं हाल ही में एक्ट्रेस को लेकर कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि उन्होंने करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण 8 में ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म को प्रमोट किया है. ऐसे में 'मिमी' एक्ट्रेस ने इन तमाम आरोपों को झूठा और फर्जी करार दिया है और ऐसे दावे करने वाले आर्टिकल्स पर लीगल एक्शन भी लिया है.
कृति सेनन ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा- 'कॉफी विद करण में मुझे लेकर कुछ ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म को प्रमोट करने के बारे में झूठी खबरें देने वाले कई आर्टिकल्स आए हैं. ये आर्टिकल्स पूरी तरह से फेक और झूठे हैं और बेईमानी और गलत इरादे से पब्लिश किए गए हैं. ये आर्टिकल्स मानहानिकारक हैं और मुझे ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म से जोड़ने का झूठा दावा कर रहे हैं.'
फेक आर्टिकल्स पर लिया लीगल एक्शन
कृति सेनन ने आगे लिखा- 'मैंने शो में कभी भी किसी ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म के बारे में बात नहीं की है. मैंने ऐसे झूठे आर्टिकल्स और रिपोर्टों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की है और कानूनी नोटिस जारी किया है. मैं सभी से रिक्वेस्ट करती हूं कि ऐसी झूठी, फेक और मानहानिकारक रिपोर्टों से सावधान रहें.'
कृति सेनन का वर्कफ्रंट
बता दें कि कृति सेनन आखिरी बार टाइगर श्रॉफ संग फिल्म 'गणपत' में नजर आई थीं. उनकी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी. इससे पहले वे प्रभास के साथ 'आदिपुरुष' में दिखी थीं. उनकी यह फिल्म काफी विवादों में रही जिसके बाद यह भी फ्लॉप रही. अब एक्ट्रेस के पास 'हीरोपंती 3' और 'दो पत्ती' पाइपलाइन में है.