स्वीमिंग पूल में रूमर्ड बॉयफ्रेंड करण बहिया संग कोजी हुईं Kriti Sanon! प्राइवेट मोमेंट की फोटोज लीक
Kriti Sanon With Rumoured BF Kabir Bahia: कृति सेनन की रूमर्ड बॉयफ्रेंड करण बहिया संग नई फोटोज सामने आई हैं. स्वीमिंग पूल से उनकी फोटो वायरल है.
Kriti Sanon With Rumoured BF Kabir Bahia: एक्ट्रेस कृति सेनन लव लाइफ को लेकर लाइमलाइट में हैं. उनका नाम बिजनेसमैन करण बहिया के साथ जुड़ रहा है. एक्ट्रेस को कई बार करण बहिया के साथ स्पॉट किया गया. वेकेशन से लेकर फंक्शन तक में दोनों को साथ देखा गया. सोशल मीडिया पर उनके अफेयर की खबरें छाई हुई हैं. हालांकि, दोनों ने अभी तक अपने रिलेशनशिप को लेकर कुछ भी रिएक्ट नहीं किया है. अब उनकी कुछ नई फोटोज सामने आई हैं.
कबीर संग कृति की फोटो वायरल
फोटोज में वो कबीर के साथ खड़ी नजर आ रही हैं. वो एक फोटो में कबीर के कंधे पर सिर रखकर खड़ी दिख रही हैं. वहीं एक फोटो में कथित तौर पर वो गाल पर किस करती या फिर करीब से कुछ बात करती दिख रही हैं. हालांकि, फोटोज में कुछ खास साफ नहीं दिख रहा है लेकिन कबीर और कृति के कोजी मोमेंट वायरल हैं.
वहीं दूसरी फोटो में वो दोनों स्वीमिंग पूल में पोज देते दिख रहे हैं. फोटो में दोनों के चेहरे साफ नहीं दिख रहे हैं, लेकिन एक्ट्रेस ने चश्मा लगाया है. फोटो में दोनों की जोड़ी काफी अच्छी लग रही है.
Unseen Pictures of Kriti Sanon and Kabir Bahia
byu/Extra_Cancel_9129 inBollyBlindsNGossip
इसके अलावा कृति और कबीर को एक हाई प्रोफाइल इवेंट में हिस्सा लेते हुए भी देखा गया. उनके साथ एक्टर बरुण शर्मा भी नजर आए. इस इवेंट में पाकिस्तानी सिंगर राहत फतेह अली खान और मेहविश हयात गाना गाते हुए दिख रहे हैं. कृति को ऑल ब्लैक लुक में देखा गया.
इस फिल्म में नजर आईं कृति सेनन
वर्क फ्रंट पर कृति सेनन को फिल्म दो पत्ती में देखा गया था. इस फिल्म को उन्होंने खुद प्रोड्यूस किया था. फिल्म में वो डबल रोल में थीं. फिल्म में शहीर शेख अहम रोल में नजर आए थे. इसके अलावा कृति को फिल्म क्रू में भी देखा गया था. फिल्म में करीना कपूर और तबु भी अहम रोल में थीं.
ये भी पढ़ें- शेयर मार्केट से बंपर कमाई करते हैं आलिया-रणबीर जैसे बॉलीवुड सेलेब्स, जानें कहां-कहां किया है इन्वेस्ट