एक्सप्लोरर
Advertisement
अर्जुन कपूर के साथ नजर आएंगी कृति, कहा- 'पानीपत' का अनुभव जादुई रहा
कृति सेनन अपनी आगामी फिल्म 'पानीपत' की शूटिंग में व्यस्त हैं. उनके अनुसार उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वह इतनी 'बड़ी फिल्म' का हिस्सा बनेंगी.
कृति सेनन अपनी आगामी फिल्म 'पानीपत' की शूटिंग में व्यस्त हैं. उनके अनुसार उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वह इतनी 'बड़ी फिल्म' का हिस्सा बनेंगी.
आशुतोष गोवारिकर द्वारा निर्देशित फिल्म के बारे में कृति ने बताया, "हमने जयपुर में शूटिंग की है. करजात के एनडी स्टूडियों में भी हमने शूट किया है और अब हम मुंबई में शूटिंग करने वाले हैं. फिल्म बहुत शानदार तरीके से आकार ले रहा है और यह वास्तव में एक जादुई अनुभव जैसा है."
श्रीलंकन एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस ने की श्रीलंका बम धमाकों की निंदा, की ये मांग
28 वर्षीय अभिनेत्री ने कहा, "यह फिल्म आपको अलग युग में लेकर चली जाती है. मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं इतनी बड़ी फिल्म का हिस्सा बनूंगी." श्रीलंका बम धमाकों पर बॉलीवुड ने जताया दुख, हमले को बताया कायराना हरकत फिल्म में अर्जुन कपूर भी नजर आएंगे. इसी दौरान फिल्म की तैयारियों में जुटे अर्जुन अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'लथ-पथ फॉर पानीपत, देर रात फिल्म की तैयारियां. ' कुछ वक्त पहले अर्जुन ने एक कार्यक्रम में कहा था, "जब आप शूटिंग में खो जाते हैं तो आप दवाब के बारे में नहीं सोचते. आप सिर्फ इतना सोचते हैं कि आपके शॉट, सीन और काम को अच्छा होना है.' उन्होंने कहा कि अपनी पहली ऐतिहासिक फिल्म में संजू सर, कृति के साथ काम करने का आनंद ले रहा हूं. चूंकि आशू सर सोचते हैं कि मैं जब आपके सामने पेशवा के रूप में आऊंगा तो उसका प्रभाव पड़ना चाहिए, इसलिए मैं अभी तक अपना किरदार छिपा रहा था. तो मैं फिल्म में पेशवा का किरदार कर रहा हूं."
'पानीपत' फिल्म में पानीपत के तृतीय युद्ध की कहानी बताई जाएगी. फिल्म का निर्माण सुनीता गोवारिकर विजन वर्ल्ड के साथ मिलकर अपने घरेलू बैनर एजीपीपीएल के तहत कर रही हैं. फिल्म में अर्जुन कपूर और संजय दत्त भी मुख्य भूमिकाओं में हैं. यह 6 दिसंबर को रिलीज होगी.View this post on InstagramLath-path, time for Panipat !!! Late night prep @shivohamofficial killing me slowly... #panipat
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
टेलीविजन
क्रिकेट
Advertisement
अशोक वानखेड़ेवरिष्ठ पत्रकार
Opinion