कृति सेनन अपनी आगामी फिल्म 'पानीपत' की शूटिंग में व्यस्त हैं. उनके अनुसार उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वह इतनी 'बड़ी फिल्म' का हिस्सा बनेंगी.

आशुतोष गोवारिकर द्वारा निर्देशित फिल्म के बारे में कृति ने बताया, "हमने जयपुर में शूटिंग की है. करजात के एनडी स्टूडियों में भी हमने शूट किया है और अब हम मुंबई में शूटिंग करने वाले हैं. फिल्म बहुत शानदार तरीके से आकार ले रहा है और यह वास्तव में एक जादुई अनुभव जैसा है."

श्रीलंकन एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस ने की श्रीलंका बम धमाकों की निंदा, की ये मांग



28 वर्षीय अभिनेत्री ने कहा, "यह फिल्म आपको अलग युग में लेकर चली जाती है. मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं इतनी बड़ी फिल्म का हिस्सा बनूंगी."

श्रीलंका बम धमाकों पर बॉलीवुड ने जताया दुख, हमले को बताया कायराना हरकत

फिल्म में अर्जुन कपूर भी नजर आएंगे. इसी दौरान फिल्म की तैयारियों में जुटे अर्जुन अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'लथ-पथ फॉर पानीपत, देर रात फिल्म की तैयारियां. ' कुछ वक्त पहले अर्जुन ने एक कार्यक्रम में कहा था, "जब आप शूटिंग में खो जाते हैं तो आप दवाब के बारे में नहीं सोचते. आप सिर्फ इतना सोचते हैं कि आपके शॉट, सीन और काम को अच्छा होना है.'

उन्होंने कहा कि अपनी पहली ऐतिहासिक फिल्म में संजू सर, कृति के साथ काम करने का आनंद ले रहा हूं. चूंकि आशू सर सोचते हैं कि मैं जब आपके सामने पेशवा के रूप में आऊंगा तो उसका प्रभाव पड़ना चाहिए, इसलिए मैं अभी तक अपना किरदार छिपा रहा था. तो मैं फिल्म में पेशवा का किरदार कर रहा हूं."


'पानीपत' फिल्म में पानीपत के तृतीय युद्ध की कहानी बताई जाएगी. फिल्म का निर्माण सुनीता गोवारिकर विजन वर्ल्ड के साथ मिलकर अपने घरेलू बैनर एजीपीपीएल के तहत कर रही हैं. फिल्म में अर्जुन कपूर और संजय दत्त भी मुख्य भूमिकाओं में हैं. यह 6 दिसंबर को रिलीज होगी.