सलमान खान को लेकर KRK ने कर दिया ये बड़ा कमेंट, वीडियो शेयर कर बता दिया बूढ़ा शेर
KRK On Salman Khan: बॉलीवुड के क्रिटिक कमाल आर खान हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं. वो बॉलीवुड सेलेब्स पर कमेंट करते रहते हैं. अब उन्होंने सलमान खान के लुक को लेकर कमेंट कर दिया है.

KRK On Salman Khan: बॉलीवुड क्रिटिक और एक्टर कमाल आर खान हमेशा अपने बयानों की वजह से छाए रहते हैं. वो हमेशा बॉलीवुड सेलेब्स पर निशाना साधते रहते हैं. जिसकी वजह से कई बार ट्रोल्स के निशाने पर आ जाते हैं. केआरके और सलमान खान की हमेशा से दुश्मनी रही है. केआरके सलमान खान पर तंज कसने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. अब एक बार फिर उन्होंने सलमान के लुक को लेकर कमेंट कर दिया है.
सलमान खान इन दिनों अपनी फिल्म सिकंदर को लेकर बिजी हैं. ये फिल्म ईद के मौके पर रिलीज होने जा रही है. सलमान ने सिकंदर की शूटिंग खत्म कर ली है. जिसके बाद उनका एक नया ही लुक सामने आया है. जिस पर केआरके ने कमेंट किया है.
केआरके ने कहा-बुड्ढा
सिकंदर की शूटिंग खत्म होने के बाद सलमान खान स्पॉट हुए थे. इस वीडियो को शेयर करते हुए केआरके ने लिखा- 'बॉलीवुड का बुड्ढा टाइगर.' वीडियो में सलमान क्लीन शेव नजर आ रहे हैं. जिसकी वजह से उनके चेहरे पर उनकी उम्र साफ नजर आ रही है. केआरके के पोस्ट पर लोग ढेर सारे कमेंट भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- 'केआरके सलमान खान से जलते क्यों हो.' वहीं दूसरे ने लिखा- 'शेर कितना भी बूढ़ा हो जाए वो शेर ही रहता है...'
Bollywood Ka Buddha Tiger! pic.twitter.com/fiq09T7iJ2
— KRK (@kamaalrkhan) March 16, 2025
बता दें ये पहली बार नहीं है जब केआरके ने सलमान खान पर कमेंट किया है. इससे पहले भी वो उनकी फिल्मों को लेकर कुछ न कुछ कहते रहते हैं.
सलमान खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो ईद पर सिकंदर के साथ धमाका मचाने वाले हैं. सिकंदर में सलमान के साथ रश्मिका मंदाना लीड रोल में नजर आने वाली हैं. फिल्म के कई गाने भी रिलीज हो चुके हैं और टीजर भी आ चुका है. अब ट्रेलर का फैंस इंतजार कर रहे हैं. फिल्म में सलमान का जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा.
ये भी पढ़ें: पहले 'हाईवे' नहीं करना चाहती थीं आलिया भट्ट, डायरेक्टर ने किया खुलासा, ये भी बताया किस शख्स की वजह से भरी थी हामी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
