KRK On Karnataka Election Result: देश में इन दिनों चुनावी माहौल चल रहा है. राज्यों का मतदान राष्ट्रीय राजनीति की दशा और दिशा तय करता है. वहीं फिलहाल कर्नाटक विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है, रुझानों में कांग्रेस को बहुमत मिल गया. कांग्रेस की सरकार ने भारी मतों के साथ अपनी जीत दर्ज की है. राहुल गांधी की पैदल यात्रा लगता है कमाल दिखा रही है, कर्नाटक चुनाव में परिणाम कुछ इसी ओर इशारा कर रहे हैं. इसी बीच खुद को फिल्म क्रिटिक्स बताने वाले केआरके उर्फ कमाल राशिद खान ने अब कर्नाटक चुनाव के नतीजों पर अपनी टिप्पणी की है.


कर्नाटक चुनाव के नतीजे


केआरके ने एक ट्वीट कर कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस की जीत का पूरा श्रेय राहुल गांधी को देते हुए नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष किया है. कमाल राशिद खान ने अपने ट्वीट में लिखा है, 'श्री राहुल गांधी कर्नाटक में 22 रैलियां कीं और उनकी जीत का स्ट्राइक रेट 68% है और ये बाकी सभी राजनेताओं से अधिक है. मोदी जी ने 42 रैलियां की और उनका जीत का स्ट्राइक रेट सिर्फ 40% है. ये इस बात का प्रमाण है कि आज राहुल भारतीय जनता के सबसे पसंदीदा राजनेता हैं. #कर्नाटक चुनाव.






 


केआरके हुए राहुल गांधी के फैन


कमाल राशिद खान काफी बेबाकी से हर मुद्दे पर सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया देते हैं. कई बार केआरके की बातें बॉलीवुड सितारों को रास नहीं आतीं, इस पर उनके खिलाफ कई लोगों ने विरोध भी जताया है. खैर केआरके तो केआरके हैं, वो कहां अपने बड़बोलेपन पर रोक लगा सकते हैं. अब राजनीति पर भी वो अपनी प्रतिक्रिया देने के लिए कूद पड़े हैं, तो उनके हाथ से फिलहाल कोई कोई मुद्दा अछूता नहीं रह गया है. 


बता दें, केआरके ने हाल ही में रिलीज हुए सलमान खान (Salman Khan) की 'किसी का भाई किसी की जान' फिल्म को लेकर काफी बुरा रिव्यू दिया था, वहीं सलमान खान के अभिनय और फिल्म की कहानी की भी उन्होंने धज्जियां उड़ा दी थी. इसके अलावा भी वो अपनी ट्वीट और वीडियो के माध्यम से ज्यादातर फिल्म को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देते रहते हैं. 


ये भी पढ़ें: Bhojpuri News: 'सौतन बनी सहेली', जानिए कैसा है Anjana संग Nidhi Jha का रिश्ता, वीडियो देख लगेगा तगड़ा झटका