‘इंशाअल्लाह 10 करोड़ क्रॉस नहीं करने दूंगा’, KRK ने ‘किसी का भाई किसी की जान’ के कलेक्शन को लेकर किया दावा
KRK On KKBKKJ: केआरके ने सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ के कलेक्शन को लेकर दावा किया है कि इस ओपनिंग डे पर 10 करोड़ से ज्यादा नहीं कमा पाएगी,
KRK On KKBKKJ Collection: सलमान खान स्टारर साल 2023 की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ सिनेमाघरों में आज रिलीज हो गई है. फिल्म को लेकर फैंस में जबरदस्त क्रेज है. वैसे भी सलमान खान ‘किसी का भाई किसी की जान’ से ईद पर चार साल बाद कमबैक कर रहे हैं. ऐसे में सुपरस्टार की फिल्म का फीवर फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है. इन सबके बीच खुद को क्रिटिक्स बताने वाले कमाल राशिद खान उर्फ केआरके ने सलमान खान की फिल्म को लेकर बड़ा दावा किया है.
फिल्म के कलेक्शन को लेकर केआरके का बड़ा दावा
केआरके ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर लिखा है, “यह फाइनल है कि फिल्म KKHKKT पहले दिन मैक्सिमम 7-9 करोड़ रुपये का कारोबार कर पाएगी. मैने कहा था की इंशाअल्लाह 10 क्रॉस नहीं करने दूंगा. कर दिया साबित.”
It’s final that film #KKHKKT will be able to do max Rs.7-9Cr business on Day1. Maine Kaha Tha Ki Inshallah 10 Cross Nahi Karne Doonga. Kar Diya Prove.
— KRK (@kamaalrkhan) April 20, 2023
इज्जत बचाने के लिए प्रोड्यूसर खुद खरीदेंगे टिकट
इससे पहले केआरके ने सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ को लेकर ट्वीट किया था, “मेरे सूत्रों के मुताबिक कल ‘किसी का भाई किसी की जान’ के प्रोड्यूसर खुद अपनी इज्जत बचाने के लिए 20 करोड़ रुपये के टिकट खरीदेंगे. लेकिन सच तो यह है कि डूबते हुए सितारों को कोई नहीं बचा सकता. पब्लिक सड़क पर लाकर रहेगी. औकात दिखाकर रहेंगे.
According to my sources, tomorrow, #KKHKKT producer himself will buy Rs.20Cr tickets to save his reputation. But truth is this Ki Doobte Huwe Sitare Ko Koi Nahi Bacha Sakta. Public Sadak Par Laakar Rahegi. Aukaat Dikhakar Rahegi.
— KRK (@kamaalrkhan) April 19, 2023
‘किसी का भाई किसी की जान’ बड़ी स्टारकास्ट वाली फिल्म है
बता दें कि ‘किसी का भाई किसी की जान’ को फरहाद सामजी द्वारा डायरेक्ट किया गया है. फिल्म में सलमान खान और पूजा ने लीड रोल प्ले किया है. वहीं वेंकटेश, भूमिका चावला, जगपति बाबू, विजेंदर सिंह, शहनाज गिल, राघव जुयाल, पलक तिवारी, जस्सी गिल, सिद्धार्थ निगम और अन्य कलाकार भी अहम रोल में हैं. ‘किसी का भाई किसी की जान’ से सलमान खान की साढ़े 3 साल बाद ( बतौर लीड हीरो) सिल्वर स्क्रीन पर वापसी हो रही था. इसके साथ ही दिलचस्प बात ये है कि 4 साल बाद ईद के मौके पर सलमान की फिल्म रिलीज हुई है.
ये भी पढ़ें:-Jiah Khan Case: जिया खान सुसाइड मामले की सुनवाई पूरी, इस दिन कोर्ट सुना सकती है अंतिम फैसला