KRK Review On Hrithik Roshan Film Vikram Vedha Teaser: कमाल राशिद खान (Kamaal Rashid Khan) यानि केआरके (KRK) अपने बड़बोलेपन और बेबाक बयान बाजी के लिए पूरी फिल्म इंडस्ट्री में चर्चा में बने रहते हैं. कोई फिल्म ऐसी नहीं होती, ना ही उनसे कोई सेलिब्रिटी छूटा जिसके बारे में वो अपनी प्रतिक्रिया नहीं रखते हैं. इतना ही नहीं उनकी ये बयानबाजी कई बार उन्हें ही भारी पड़ चुकी है. ट्विटर पर उन्हें ब्लॉक भी कर दिया गया था, बावजूद इसके वो अपनी राय पर राय रखना नहीं छोड़ते. खैर एक बार फिर से केआरके ने कुछ ऐसा बयान दे दिया है जो ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) के लिए मुसीबत खड़ी कर सकता है. 


ऋतिक रोशन को लेकर ये क्या बोल गए केआरके:


बता दें कमाल राशिद खान ने सोशल मीडिया पर ऋतिक रोशन की फिल्म 'विक्रम वेधा' टीजर (Vikram Vedha Teaser) का रिव्यू करते हुए एक वीडियो शेयर किया है. इस रिव्यू में जहां उन्होंने ऋतिक के अभिनय पर तंज कसा तो वहीं उन्होंने ऋतिक और कंगना की प्रेम कहानी के भी किस्से उछाल दिए. केआरके ने खुलासा किया है कि ऋतिक रोशन ने एक बार उन्हें घर बुलाकर कंगना रनौत की प्राइवेट फोटोज दिखाई थीं. 






 


केआरके ने किया विक्रम वेधा टीजर का रिव्यू:


केआरके ने इस वीडियो में कहा ऋतिक ने खुद उन्हें कंगना की कहानी बताई थी. साथ ही बोले, 'सही वक्त आने पर इस बात का भी रिव्यू करूंगा.' इस वीडियो में केआरके ने ऋतिक के साथ 'विक्रम वेधा' के एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) को भी जमकर खरीखोटी सुनाई. केआरके ने कहा कि इस फिल्म में वही सैफ अली खान हैं, जो करीना कपूर (Kareena Kapoor) के पति हैं. वही करीना जो कहती हैं कि आपको हमारी फिल्में नहीं देखनी तो मत देखिए. इसके साथ ही केआरके ने कहा, 'सैफ अली खान तो खुद कहते हैं कि वो हिंदी फिल्में नहीं देखता. वो तो बस इंग्लिश फिल्में ही देखना पसंद करते हैं. क्या वो अपनी भी फिल्में नहीं देखता.' 


बता दें 'विक्रम वेधा' (Vikram Vedha) एक्शन थ्रिलर फिल्म है जिसमें ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan), सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के अलावा राधिका आप्टे नजर आएंगी. लंबे ब्रेक के बाद ऋतिक सिल्वर स्क्रीन पर कमबैक करने जा रहा हैं जिसे लेकर उनके फैंस काफी उत्साहित हैं. ये फिल्म 30 सितंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है.


ये भी पढ़ें: 


Mira Kapoor Post: बेटी मिशा के B'day पर मीरा ने शेयर की डिलीवरी से पहले की तस्वीर, एक्साइटेड दिखे Shahid Kapoor


फिल्‍म 'जीरो' के सेट से शाहरुख खान और कटरीना कैफ का ये बिहाइंड द सीन VIDEO देखा क्‍या?