'जिंदगी में कोई हिट फिल्म नहीं दे पाओगे,' सलमान खान को लेकर KRK ने कसा तंज?
KRK On Salman Khan: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान का नाम लिए बिना केआरके ने एक लेटेस्ट ट्वीट किया है. जिसमें केआरके ने सलमान खान को लेकर बड़ी बात कही है.
KRK On Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan: हिंदी सिनेमा के दबंग सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' हाल ही में सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. बॉक्स ऑफिस पर 'किसी का भाई किसी की जान' (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) की धमाकेदार कमाई जारी है. लेकिन दूसरी ओर सलमान खान की इस फिल्म को लेकर फिल्म क्रिटिक्स की ओर से मिली जुली प्रतिक्रिया मिल रही हैं. अक्सर अपने ट्वीट्स से बॉलीवुड सेलेब्स पर निशाना साधने वाले कमाल राशिद खान यानी केआरके भला सलमान पर कोई प्रतिक्रिया कैसे न देते है. लेटेस्ट ट्वीट में केआरके ने बिना नाम लिए सलमान को लेकर बड़ी बात कही है.
केआरके ने सलमान पर साधा निशाना
कमाल राशिद खान यानी केआरके ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर मंगलवार को एक लेटेस्ट ट्वीट किया है. इस ट्वीट में केआरके ने इशारों ही इशारों में सलमान खान पर तंज कसा है. केआरके ने लिखा है- 'बुढ़ाओ ने पठान के एंड में बॉलीवुड के सभी एक्टर्स का मजाक बनाया था कि कोई हिट फिल्म नहीं दे पाएगा. केवल उनको छोड़कर, अरे बुढ़ाओ भैय्या आप खुद ही अब जिंदगी में कोई भी हिट फिल्म नहीं दे पाओगे.
हम जिसके पीछे लग जाते हैं उसकी लाइफ बना देते हैं.' आपकी भी बना दी. हालांकि इस ट्वीट में केआरके ने सलमान खान के नाम का जिक्र नहीं किया है, लेकिन उनको ईशारा साफतौर पर भाईजान की तरफ ही जाता दिख रहा है.
Budhaao Ne Pathaan ke End main Bollywood Ke Sabhi actors Ka Mazaak Banaya Tha, Ki Koi hit film Nahi De Paayega, Siwaye Uske. Arey Budhaao Bhayya Aap Khud Hi Ab Zindagi Main Koi Hit Film Nahi De Paaoge. Hum Jiske Peeche Lag Jaate Hain Uski Life Bana Dete Hain. Aapki Bhi Bana Di.🤪
— KRK (@kamaalrkhan) April 25, 2023
Are kkbkkj 3din me 112 cr kama liye km hai kya @kamaalrkhan
— Sagar Raw (@SagarRaw1165736) April 25, 2023
Thuk ke chatna to KRK bhai se sikhe😂 Sachai hazam hi na hoti inhe😃 You are disaster
— Shabuddin शाहबुद्दीन شہاب الدین (@kingshabuddin) April 25, 2023
कृपया किसी अच्छे मनोचिकित्सक से मिलें और अपना इलाज कराएं।
— Moiz Uddin (@MoizUdd30117572) April 25, 2023
लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन
केआरके (KRK) के इस ट्वीट के बाद अब लोगों के रिएक्शन आने शुरू हो गए हैं. एक ट्विटर यूजर ने लिखा है- 'अरे किसी का भाई किसी की जान ने वर्ल्डवाइड 112 करोड़ कमा लिए कम हैं क्या.' दूसरे यूजर ने लिखा है कि- 'केआरके भाई से सीखे, सच्चाई इनको हजम नहीं होती है.' वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है कि- 'कृपया अच्छे मनोचिकित्सक से मिले और अपना इलाज करवाएं.'
यह भी पढ़ें- KKBKKJ Box Office: मंडे टेस्ट में पास हुई 'किसी का भाई किसी की जान', चौथे दिन सलमान की फिल्म ने इतने करोड़ जुटाए